ब्रॉक लैसनर WWE के इकलौते ऐसे रैसलर हैं, जिनके मैच से कहीं ज्यादा उनके शो में आने- ना आने को लेकर चर्चा होती है। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में रोमन रेंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर WWE में नजर नहीं आए हैं। माना जा रहा था कि लैसनर समरस्लैम में लड़ेंगे, लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसे देखकर फैंस को निराशा हो सकती है। PWInsider के जाने-माने रैसलिंग पत्रकार माइक जॉनसन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी में नजर नहीं आएंगे। माइक जॉनसन ने बताया कि फिलहाल WWE ने ब्रॉक लैसनर को सिर्फ गिनी-चुनी तारीखों के लिए ही साइन किया हुआ है, ऐसे में WWE ब्रॉक लैसनर का इस्तेमाल समरस्लैम की बजाय किसी और इवेंट के लिए करना चाहती है। लेकिन अगर कंपनी और लैसनर के लिए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सहमति बन जाती है, तो लैसनर ज्यादा टीवी पर नजर आ सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान रोमन रेंस और उनके फैंस को होगा। सभी लोगों का मानना था कि ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे, पर शायद अब ऐसा नहीं होगा। बैकलैश पे-पर-व्यू खत्म होने के बाद कर्ट एंगल ने एक्ट्रीम रूल्स के लिए मल्टी मैन मैच का एलान किया था। कर्ट का कहना था कि इस मैच में जो भी विनर होगा, उसका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। अगले ही हफ्ते कर्ट एंगल ने इस मैच को रद्द कर दिया। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उसके बाद से लैसनर ने सिर्फ कुछ बड़े पीपीवी में ही टाइटल को डिफेंड किया है। रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के चैंपियन बनने की उम्मीद थी, लेकिन लैसनर द्वारा कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने की वजह से उन्हें ही मैच जितवाया गया। हाल ही में ब्रॉक लैसनर ने सीएम पंक के 434 दिन तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा है।