WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक समरस्लैम को "The Biggest Party of the Summer" कहा जाता है। रैसलमेनिया के बाद समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है, जो हमेशा से ही अगस्त महीने में होता है। WWE का कोई भी इवेंट जितना बड़ा होता है, उसमें उतने ही चौंकाने वाली और अप्रत्याशित चीजें देखने को मिलती है। इस बार का समरस्लैम 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में होगा। समरस्लैम का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ करते हैं। इस पीपीवी के 30 सालों के इतिहास में ढेरों ऐसे मौके आए हैं, जब WWE ने कई निर्णयों ने फैंस को चौंकाया है और कुछ ऐसा किया जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। आज हम ऐसे ही कुछ पलों पर नजर डालेंगें।
WWE समरस्लैम 1997- ब्रेट हार्ट vs द अंडरटेकर
1997 के समरस्लैम में WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट का सामना द अंडरटेकर के साथ हुआ। ब्रेट हार्ट ने कहा था कि अगर वो द अंडरटेकर को मैच में हरा नहीं पाए तो वो दोबार फिर कभी अमेरिकी धरती पर नहीं लड़ेंगे। इस खिताब मैच में द अंडरटेकर WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर उतरे थे। इस मैच में हार्ट ब्रेक किड शॉन माइकल्स गेस्ट रैफरी के तौर पर आए थे। मैच के दौरान ब्रेट हार्ट ने माइकल्स ने मुंह पर थूक दिया। तभी माइकल्स ने चेयर हार्ट को मारनी चाहिए, लेकिन हार्ट के हटने के बाद अंडरटेकर को चेयर लगी और वो नीचे गिर गए। इस तरह ब्रेट ने माइकल्स की मदद से मैच और खिताब जीता।
WWE समरस्लैम 2013- जॉन सीना vs डैनियल ब्रायन
ट्रिपल एच ने विंस मैकमैहन से झगड़ा कर फैन फेवरेट सुपरस्टार डैनियल ब्रायन को WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका लिया। 2013 में हुए समरस्लैम में जॉन सीना और डैनियल ब्रायन के बीच मैच हुआ। मैच के लिए ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी बने हुए थे। डैनियल ब्रायन ने सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती और पूरा एरीना 'यस, यस, यस' चैंट्स करने लगे। मिस्टर मनी इन द बैंक रैंडी ऑर्टन बाहर आए, लेकिन वो वापिस हो गए। तभी ट्रिपल एच ने ब्रायन को धोखा देते हुए पैडीग्री दी और रैंडी ऑर्टन ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और चैंपियन बन गए। फैंस और ब्रायन की खुशी मायूसी में बदल गई।
WWE समरस्लैम 2011- जॉन सीना vs सीएम पंक
WWE चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में जॉन सीना और सीएम पंक का आमना सामना हुआ। ट्रिपल एच मैच में बतौर गेस्ट रैफरी काम कर रहे थे। सीएम पंक ने GTS देकर 3 काउंट किया और मैच जीत लिया, लेकिन इस दौरान जॉन सीना का पैर रोप पर था। सीएम पंक जीत की खुशी मना रहे थे। जॉन सीना ने ट्रिपल एच को कहा कि उनका पैर रस्सी पर था।
WWE समरस्लैम 2015- ब्रॉक लैसनर vs अंडरटेकर
2015 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना अंडरटेकर के साथ हुआ। मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर को किमूरा लॉक में जकड़ लिया और टेकर ने टैप आउट कर दिया। लेकिन इस दौरान रैफरी दूसरी तरफ थे, जिस कारण उन्हें टेकर का टैप आउट करना नजर नहीं आया। रैफरी मैच के टाइम कीपर से बात करने लगे, तभी अंडरटेकर ने उन्हें लो ब्लो दे दिया। अंडरेटकर ने तुरंत लैसनर को हैल गेट सबमिशन में लॉक कर दिया और मैच को अपने नाम किया।
WWE समरस्लैम 2015- ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन
पिछले साल यानी 2016 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन का सामना हुआ था। काफी समय बाद चोट से लौटने वाली रैंडी ऑर्टन के लिए पहला पीपीवी था। शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। मैच के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर कई वार किए। लैसनर ने मैच में रैंडी के सिर पर कोहनी और उसके बाद मुक्के मारे, इस कारण द वाइपर के सिर में गहरी चोट लग गई और उनके सिर के काफी सारे खून बहने लगा। रैफरी द्वारा मैच रोके जाने के बाद शेन मैकमैहन रिंग में पहुंचे और गुस्से में खड़े लैसनर ने शेन मैकमैहन को F5 दे दिया।