WWE समरस्लैम 2013- जॉन सीना vs डैनियल ब्रायन
ट्रिपल एच ने विंस मैकमैहन से झगड़ा कर फैन फेवरेट सुपरस्टार डैनियल ब्रायन को WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका लिया। 2013 में हुए समरस्लैम में जॉन सीना और डैनियल ब्रायन के बीच मैच हुआ। मैच के लिए ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी बने हुए थे। डैनियल ब्रायन ने सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती और पूरा एरीना 'यस, यस, यस' चैंट्स करने लगे। मिस्टर मनी इन द बैंक रैंडी ऑर्टन बाहर आए, लेकिन वो वापिस हो गए। तभी ट्रिपल एच ने ब्रायन को धोखा देते हुए पैडीग्री दी और रैंडी ऑर्टन ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और चैंपियन बन गए। फैंस और ब्रायन की खुशी मायूसी में बदल गई।
Edited by Staff Editor