WWE समरस्लैम 2015- ब्रॉक लैसनर vs अंडरटेकर
2015 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना अंडरटेकर के साथ हुआ। मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने द अंडरटेकर को किमूरा लॉक में जकड़ लिया और टेकर ने टैप आउट कर दिया। लेकिन इस दौरान रैफरी दूसरी तरफ थे, जिस कारण उन्हें टेकर का टैप आउट करना नजर नहीं आया। रैफरी मैच के टाइम कीपर से बात करने लगे, तभी अंडरटेकर ने उन्हें लो ब्लो दे दिया। अंडरेटकर ने तुरंत लैसनर को हैल गेट सबमिशन में लॉक कर दिया और मैच को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor