WWE Summerslam में होने वाले सभी मैचों के परिणामों की भविष्यवाणी और पूरा विश्लेषण

It won't be a Happy Rusev Day in Brooklyn.

WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम के लिए स्टेज तैयार हो चुका है। इस पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। पीपीवी के नजदीक आते ही फैंस में इसके लिए दिलचस्पी और बढ़ गई है। इस पीपीवी पर कई मुकाबले ऐसे है जिनमें टाइटल डिफेंड किए जाएंगे। इन मुकाबलों में सबसे बड़ा मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का होगा। इस पीपीवी पर कई शानदार मैचों की बुंकिग की गई है जिसके नतीजे वाकई देखने लायक होंगे। इसी कड़ी में हम कार्ड पर होने वाले सभी मैचों की भविष्यवाणी और विश्लेषण करेंगे।

रूसेव और लाना बनाम एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा

समरस्लैम पीपीवी की शुरूआत किकऑफ शो से होगी। किकऑफ शो में रूसेव और लाना का मुकाबला एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा के साथ होगा। यह मुकाबला मिक्सड टैग टीम मुकाबला होगा। इस मुकाबले में एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा के जीतने की संभावना ज्यादा है। अनुमान: एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा की जीत

बी टीम (C) बनाम रिवाइवल- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप

Time to put the title on Revival.

किकऑफ शो में दूसरा मुकाबला रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। इसमें द बी टीम और द रिवाइवल आमने-सामने होंगे। बी टीम में जहां बो डलास और कर्टिस एक्सल हैं तो वहीं द रिवाइवल में डैश वाइल्डर और स्कॉट ड्वेसन हैं। इस मुकाबले में द रिवाइवल का पलड़ा काफी भारी लग रहा है। अनुमान: द रिवाइवल रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतेंगे

सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम ड्रू गुलक- WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप

Alexander all the way.

205 लाइव के लिए पिछले 6 महीने काफी शानदार रहे हैं। समरस्लैम पर क्रूज़वेट चैंपियनशिप के लिए सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम ड्रू गुलक के बीच मुकाबला होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मुकाबला समरस्लैम पीपीवी के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक होगा। इस मुकाबले में ड्रू गुलक के जीतने की संभावना काफी अधिक है। अनुमान: ड्रू गुलक क्रूज़वेट चैंपियन बनेंगे

फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन

Balor is 2-0 at Summerslam.

समरस्लैम पीपीवी में फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन के बीच एक सिंगल्स मुकाबला होगा। हालांकि यह काफी दुर्भाग्य की बात है कि WWE ने फिन बैलर की डिमोन किंग के रूप में बुकिंग नहीं की। यह कहते हुए हमें थोड़ा सा अफसोस हो रहा है लेकिन इस मुकाबले में बैरन कॉर्बिन की जीत की संभावना ज्यादा है। अनुमान: बैरन कॉर्बिन की जीत

ब्लजिन ब्रदर्स बनाम द न्यू डे- स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

There's still no stopping the Bludgeons.

यह काफी शानदार होता अगर समरस्लैम में ब्लजिन ब्रदर्स का मुकाबला द बार से होता लेकिन दुर्भाग्य से द बार इस मुकाबले में नहीं होंगे। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले में ब्लजिन ब्रदर्स और द न्यू डे आमने-सामने होंगे। सभी फैंस को उम्मीद है कि द न्यू यहां जीत हासिल करेंगे लेकिन हमारे ख्याल से यहां ब्लजिन ब्रदर्स की जीत होगी। अनुमान: ब्लजिन ब्रदर्स स्मैकडाउन चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम केविन ओवंस- मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच

The Monster vs The Prize Fighter.

समरस्लैम पर केविन ओवंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए मुकाबला होगा। इस मुकाबले में अगर स्ट्रोमैन की हार होती है तो केविन ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम कर लेंगे। अफवाहों के मुताबिक इस मुकाबले में स्ट्रोमैन की हार की संभावना ज्यादा है। अनुमान: केविन ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतेंगे।

शिंस्के नाकामुरा (C) बनाम जैफ हार्डी- WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप

Knee... To.... Face....

यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा और जैफ हार्डी आमने-सामने होंगे। एक ओर जहां शिंस्के नाकामुरा टाइटल का बचाव करने उतरेंगे तो वहीं दूसरी ओर जैफ हार्डी टाइटल को जीतने के लिए मुकाबला करेंगे। इस मुकाबले में जैफ हार्डी की जीतने की बिल्कुल भी संभावना नज़र नहीं आ रही है। अनुमान: जीत के साथ शिंस्के नाकामुरा चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे।

डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस - इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

A double betrayal is on the cards in the future.

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में डॉल्फ ज़िगलर की ओर से ड्रू मैकइंटायर होंगे तो वहीं सैथ रॉलिंस की ओर से डीन एम्ब्रोज़ उनका साथ देते नज़र आएंगे। दोनों ही सुपरस्टार रिंग में काफी शानदार हैं ऐसे में हमें एक शानदार मुकाबला देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है। इस मुकाबले में डॉल्फ ज़िगलर की जीत की संभावना काफी अधिक है। अनुमान: जीत के साथ डॉल्फ ज़िगलर चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे।

डेनियल ब्रायन बनाम द मिज

A Match years in making.

इसमें कोई शक नहीं है कि फैंस इस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिर समरस्लैम में वह पल आ ही गया जहां डेनियल ब्रायन और द मिज के बाद मुकाबला देखने को मिलेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मुकाबला समरस्लैम के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक होगा। इस मुकाबले में द मिज की जीत की संभावना है। अनुमान: द मिज की जीत

कार्मेला (C) बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला

The Lass Kicker? or The Queen?

स्मैकडाउन विमेंस चैंपियशिप के लिए कार्मेला, बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। इस मुकाबले में कॉर्मेला की जीत की संभावना है। जीत के साथ ही कार्मेला टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी। अनुमान: कार्मेला की जीत

एलेक्सा ब्लिस (C) बनाम रोंडा राउजी- रॉ विमेंस चैंपियनशिप

A New Champion? Oh Yes!!

समरस्लैम पीवीवी पर होने वाले सबसे बड़े मुकाबले में एक मुकाबला एलेक्सा ब्लिस और रोंडा राउजी के बीच होगा। इस मुकाबले में किसी भी सुपरस्टार की जीत क्यों ना हो लेकिन यह मुकाबला इस पीवीवी पर सबसे हिट मुकाबलों में एक मुकाबला होगा। अफवाहों के मुताबिक इस मुकाबले में रोंडा राउजी की जीत के साथ रॉ विमेंस चैंपियन बनने की उम्मीद है। अनुमान: जीत के साथ रोंडा राउजी रॉ विमेंस चैंपियनशिप बनेंगी।

ब्रॉक लैसनर (C) बनाम रोमन रेंस- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Lets hope this is the end of this rivalry.

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने होंगे। पिछले कई मौको पर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं। इस मुकाबले में एक बार फिर लैसनर की जीत की उम्मीद है लेकिन जीत के बाद इस मुकाबले में केविन ओवंस द्वारा मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश कर यूनिवर्सल टाइटल की संभावना सबसे ज्यादा है। अनुमान: लैसनर की जीत के बाद ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश करेंगे और यूनिवर्सल टाइटल जीतेंगे।

एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो- WWE चैंपियनशिप

Joe, Joe, Joe?? No, No, No.

WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच मुकबला होगा। ईमानदारी से कहें तो इस मुकाबले में समोआ जो के जीतने की संभावना काफी कम है जिसका मतलब ये है कि एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्व बचाव करेंगे। अनुमान: जीत के साथ एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव करेंगे। लेखक: कॉर्तिक सेठ, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications