WWE SummerSlam में कब, कितनी बार और किन रैसलरों ने MITB कैश-इन किया

रैसलमेनिया 21 में जब मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरूआत हुई थी, तो उस मैच के विनर के पास हमेशा से ही यह मौका होता है कि वो एक साल तक किसी भी इवेंट यह बड़े मौकों पर इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर सकता है। हालांकि इन सालों में ऐसे बेहद ही कम मौके आए, जब मनी इन द बैंक विनर ने अपने ब्रीफकेस को WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी में इसे कैशइन किया हो। हम यहां समरस्लैम पीपीवी की बात इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकि अगला बड़ा पीपीवी अब समरस्लैम ही है। हालांकि आइए नजर डालते हैं, उन दो मौकों पर जब कंपनी के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी पर सुपरस्टार्स ने मनी इन द ब्रीफकेस को कैशइन किया:

#सीएम पंक vs जॉन सीना ( ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी)

youtube-cover

साल 2011 में हुआ यह चैंपियनशिप मैच काफी विवादों में रहा, क्योंकि एक तो ट्रिपल एच के ध्यान ना देने के कारण जॉन सीना को सीएम पंक के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद जो हुआ, वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जैसे ही ट्रिपल एच रिंग से बैकस्टेज की तरफ गए और सीएम पंक रिंग में सेलिब्रेट कर रहे थे। तभी एक दम पीछे से केविन नैश ने आकर उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया। इसके बाद अल्बर्टो डैल रियो ने आकर अपने कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।


#जॉन सीना vs डेनियल ब्रायन ( ट्रिपल एच स्पेशल गेस्ट रेफरी)

youtube-cover


साल 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और डेनियल ब्रायन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में ब्रायन ने सीना को हराया और जब वो अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे, तो उसी वक्त मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दी और उसके बाद रैंडी ऑर्टन ने आकर अपने ब्रीफकेस को कैश इन किया और वो नए चैंपियन बने।