WWE में अक्सर मिक्स्ड टैग टीम कम ही देखने को मिलते हैं। कंपनी द्वारा समरस्लैम के लिए एक बड़े मिक्स्ड टैग टीम की घोषणा की गई है। समरस्लैम के किक ऑफ शो में मियां-बीवी की जोड़ी रुसेव और लाना का मैच एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा के साथ होगा। .@RusevBUL & @LanaWWE will face off against @AndradeCienWWE & @Zelina_VegaWWE in a #MixedTagTeam Match in the #SummerSlam Kickoff, streaming LIVE on @WWENetwork! https://t.co/DcIfYwWlXU — WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 11, 2018 इस मिक्स्ड टैग टीम मैच में एडन इंग्लिश का काफी बड़ा रोल होने वाला है। एडन इंग्लिश लंबे समय से रुसेव के एडवोकेट/अनाउंसर की भूमिका निभा रहे हैं। एडन इंग्लिश की गलती की वजह से रुसेव को एक्सट्रीम रूल्स में एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE टाइटल मैच हारना पड़ा था। स्मैकडाउन में भी एडन की गलती के कारण लाना को जैलिना वेगा के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। WWE समरस्लैम में रॉ और स्मैकडाउन दोनों रोस्टर के काफी सारे सुपरस्टार और मैच होंगे। ऐसे में सभी सुपरस्टार्स के मैचों को मेन शो में शामिल करना बड़ा ही मुश्किल है। समरस्लैम के लिए अब तक WWE द्वारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप घोषित किए जा चुके हैं। समरस्लैम का आयोजन 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में होगा। काफी लंबे समय से रुसेव कोई भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने आखिरी बार WWE में यूएस चैंपियनशिप जीती थी। WWE फैंस रुसेव की गिमिक रुसेव डे को बहुत ही ज्यादा समर्थन दे रहे हैं, लेकिन WWE उनको लेकर कोई बड़ा प्लान नहीं बना रही है। अच्छा रैसलर होने के बावजूद भी रुसेव छोटे-मोटे मैचों में ही रहते हैं। रुसेव की मर्चेंडाइज़ की काफी बिकती है, ऐसे में WWE को बड़ा मौका देना चाहिए जिससे WWE के साथ-साथ रुसेव को भी फायदा हो।