समरस्लैम को WWE के बिग 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम) में गिना जाता है। कुछ ही दिनों बाद समरस्लैम फैंस के सामने होगा। अभी तक समरस्लैम के लिए WWE ने कई चैंपियनशिप और नॉन चैंपियनशिप मैचों का एलान कर दिया है। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। आज हम 2010 समरस्लैन के बारे में बात करेंगे। साल 2010 की समरस्लैम में कुल 7 मैच हुए थे। शो का पहला मैच इवन बुर्ने और जैक राइडर के बीच हुआ। जबकि मेन इवेंट में टीम WWE और टीम नेक्सस का जबरदस्त मैच हुआ था। वहीं शेमस और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ और रैंडी ऑर्टन ने डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए जीत दर्ज की। दूसरी ओर वर्ल्ड हैवीवेट के लिए रे मिस्टीरियो और केन का मैच हुआ था।
2010 के समरस्लैम पीपीवी के सभी मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं
-इवान बर्ने ने जैक राइडर को मात दी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में डॉल्फ जिगर का सामना कोफी किंगस्टन के खिलाफ हुआ लेकिन मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। -डीवाज चैंपियनशिप के लिए मलिना और एलिसा फॉक्स का मैच हुआ जिसको मलिना ने जीत लिया। -बिग शो ने हैंडीकैप मैच में सीएम पंक, जो मरकरी और ल्यूक गैलोज को हराया। -रैंडी ऑर्टन ने शेमस पर WWE चैंपियनशिप मैच में डिसक्वॉलिफिकेशन से जीत दर्ज की। -वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में केन ने रे मिस्टीरियो को हराया। -टीम WWE: जॉन सीना. डेनियल ब्रायन, ऐज, क्रिस जैरिको, ब्रेट हार्ट , आर ट्रुथ और जॉन मॉरिसन ने टीन नेक्सस: वेड बैरेट, जस्टिन गबरियल, हीथ स्टेलर, डेविड ऑटूंगा, स्किप शैफिल्ड, माइकल ट्रावर और डैरेन यंग को हराया।