रोमन रेंस द्वारा अब तक के SummerSlam में किए गए प्रदर्शन की पूरी जानकारी

WWE में पिछले 5 सालों में रोमन रेंस ने वो नाम कमाया है, जिसके लिए लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं। रोमन रेंस ने द शील्ड के रूप में 2012 में डैब्यू किया था और उसके बाद से वो कंपनी के बड़े से बड़े दिग्गजों के साथ लड़े हैं। समरस्लैम नजदीक आ रहा है, ऐसे में हम रोमन रेंस के समरस्लैम करियर के बारे में बात करेंगे। उनके द्वारा समरस्लैम मैचों में किए गए प्रदर्शन के बारे में आपको बताएंगे। इस बार के समरस्लैम में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के फैटल 4 वे मैच का हिस्सा होंगे।

WWE समरस्लैम 2013

youtube-cover

2013 के समरस्लैम में द शील्ड के सदस्य और तत्कालीन यूएस चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ ने प्री शो में रॉब वैन डैम के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मैच के दौरान रोमन रेंस अपने साथी सैथ रॉलिंस के साथ रिंग साइड मौजूद थे। वैन डैम ने डीन एम्ब्रोज़ को फाइव स्टार फ्रॉग स्पलैश दिया, लेकिन तुरंत रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर दे दिया और इस तरह मैच में डिसक्वालीफिकेशन से रॉब वैन डैम की जीत हुई, लेकिन टाइटल रोमन रेंस की मदद से डीन के पास ही रहा।

WWE समरस्लैम 2014

SS14_Photo_257

जून 2014 में सैथ रॉलिंस के अथॉरिटी के साथ मिल जाने की वजह से शील्ड टूट गई। 2014 के समरस्लैम में रोमन रेंस का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ एक सिंगल्स मैच हुआ। दोनों ही रैसलरों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के आखिर में रैंडी ऑर्टन की पकड़ बनी हुई थी, लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर देकर मैच को अपने नाम किया और रैंडी पर जीत दर्ज की।

WWE समरस्लैम 2015

NQAA9

साल 2015 के समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ के साथ टैग टीम बनाकर वायट फैमिली के ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट के खिलाफ मैच लड़ा। मैच की शुरुआत में रोमन और डीन को बढ़त मिली, लेकिन बाद में वायट फैमिली ने अच्छी वापसी की। ब्रे वायट ने डीन एम्ब्रोज़ को सिस्टर एबीगेल देने की कोशिश की, लेकिन तुरंत डीन को खुद को बचाकर उन्हें डर्टी डीड्स दिया। उसके बाद रोमन रेंस ने ब्रे को स्पीयर देकर मैच अपने नाम किया।

WWE समरस्लैम 2016

372_SS_08212016ej_4225--ef7ea634023929954373aa71a7093464

पिछले साल के समरस्लैम में रोमन रेंस का सामना यूएस चैंपियन रूसेव के साथ हुआ। मैच के दौरान रोमन रेंस के रिंग में एंट्री लेते वक्त रूसेव ने उनपर अटैक कर दिया। रोमन रेंस ने मैच शुरु होने से पहले रूसेव को बहुत बुरी तरह से मारा। उसके बाद यूएस चैंपियन रूसेव को लड़ पाने की हालत में नहीं थे। रूसेव बैकस्टेज की तरफ जा रहे थे, तभी स्टेज की साइड से आते हुए रोमन रेंस ने उन्हें रैम्प पर स्पीयर दिया। समरस्लैम 2016 में यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं हो पाया।

समरस्लैम 2017

समरस्लैम 2017 के मेन इवेंट में 4 रैसलर उतरें। ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के साथ हुआ। चारों ही रैसलरों ने मैच शुरु होते ही एक दूसरे पर अटैक कर दिया। समोआ जो ने रोमन और जो को सुप्लैक्स सिटी की सैर कराई। लैसनर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के कहर का शिकार बनना पड़ा। उन्होंने एक नहीं दो बार लैसनर को अनाउंस टेबल पर पावरस्लैम मारा और तीसरी अनाउंस टेबल को लैसनर पर पटका। लैसनर को स्ट्रैचर पर अंदर ले जाना पड़ा और रोमन, जो, स्ट्रोमैन ने मैच लड़ा। लैसनर ने आखिर में वापसी की और चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर अटैक करने लगे। आखिर में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को F5 देकर मैच खत्म किया।

youtube-cover

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications