समरस्लैम 2017
Ad
समरस्लैम 2017 के मेन इवेंट में 4 रैसलर उतरें। ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के साथ हुआ। चारों ही रैसलरों ने मैच शुरु होते ही एक दूसरे पर अटैक कर दिया। समोआ जो ने रोमन और जो को सुप्लैक्स सिटी की सैर कराई। लैसनर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के कहर का शिकार बनना पड़ा। उन्होंने एक नहीं दो बार लैसनर को अनाउंस टेबल पर पावरस्लैम मारा और तीसरी अनाउंस टेबल को लैसनर पर पटका। लैसनर को स्ट्रैचर पर अंदर ले जाना पड़ा और रोमन, जो, स्ट्रोमैन ने मैच लड़ा। लैसनर ने आखिर में वापसी की और चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर अटैक करने लगे। आखिर में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को F5 देकर मैच खत्म किया।
Edited by Staff Editor