WWE SummerSlam 2018: रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर में से कौन किस पर भारी ?

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पिछले 5 महीनों में तीसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। रैसलमेनिया 34 और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में रोमन रेंस पर ब्रॉक लैसनर हावी रहे थे और कामयाबी के साथ अपने टाइटल को बचाने में कामयाब रहे। इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर ने 2 बड़े कारनामे किए। उन्होंने सीएम पंक के 434 दिन तक चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा और वहीं चैंपियन रहते हुए वो UFC में नजर भी आए और अपने अगले प्रतिद्वंदी को चुनौती दी। जो काम रैसलमेनिया 34 में होने की उम्मीद की जा रही थी कि रोमन रेंस की ताजपोशी होगा, अब लग रहा है कि वो काम समरस्लैम में होने जा रहे हैं। अभी तक जो भी बातें सामने आई हैं उनके लिहाज़ से रोमन रेंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि अनुभव और दिग्गजों को धूल चटाने की काबिलियत की बात करें तो लैसनर ही हावी दिखते हैं। रोमन रेंस WWE के अगले फेस बनने की राह पर हैं। इस राह में उनकी सबसे बड़ी चुनौती ब्रॉक लैसनर ही बचे हुए हैं, क्योंकि रोमन रेंस, टेकर और सीना को पहले ही धूल चटा चुके हैं। रोमन रेंस और लैसनर ने करियर में काफी ऊंचाइयां हासिल की हैं, आइए नजर डालते हैं कि इस महामुकाबले से पहले दोनों के बीच के अंतर पर।

नाम रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर
निकनेम द बिग डॉग द बीस्ट
हाइट 6 फुट 3 इंच 6 फुट 3 इंच
वजन 120 किलो 129
चेस्ट साइज़ 50 इंच 53 इंच
डोलों का साइज़ 18.5 इंच 21 इंच
WWE डैब्यू 2012 2002
सिग्नेचर मूव स्पीयर F-5
बड़ी जीत अंडरटेकर, ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स अंडरटेकर, जॉन सीना, ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस
बड़ी़ हार शेमस, फिन बैलर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस गोल्डबर्ग, अंडरटेकर, ट्रिपल एच, सैथ रॉलिंस
यादगार उपलब्धि अंडरटेकर को रैसलमेनिया 33 में हराया

लगातार 4 रैसलमेनिया को हैडलाइन किया
2000 NCAA डिवीजन 1 हैवीवेट चैंपियन
UFC हैवीवेट चैंपियन
पत्नी गैलिना बैकर सेबल