WWE SummerSlam 2018: शो से जुड़े बेहद हैरान करने वाले आंकड़े

पहला समरस्लैम

Ad

WWE इतिहास का पहला समरस्लैम न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में 29 अगस्त 1988 को हुआ था। पहले समरस्लैम के मेन इवेंट में हल्क होगन और रैंडी सैवेज ने टैड डी बियासी और आंद्रे द जाइंट को मात दी।

वैन्यू

समरस्लैम अब तक अमेरिका के 13 अलग-अलग शहरों और अमेरिका के बाहर कनाडा और इंग्लैंड में आयोजित किया जा चुका है।

सबसे ज्यादा दर्शक

1992 में लंदन के वैम्बली स्टेडियम में हुए समरस्लैम को एरीना में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा था। कुल 80 हजार, 355 लोग समरस्लैम देखने पहुंचे थे। 2015 के बाद से लगातार चौथा साल है, जब समरस्लैम का आयोजन न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में होगा। आपको बता दें कि अगले साल का समरस्लैम भी ब्रुकलिन में ही होगा। कैलिफॉर्निया के स्टेपल्स सैंटर ने सबसे ज्यादा समरस्लैम का आयोजन किया है।

सबसे ज्यादा जीत

समरस्लैम इतिहास में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड द अंडरटेकर के नाम है, उन्होंने 10 मैच जीते हैं। हल्क होगन ऐसे WWE सुपरस्टार हैं, जिन्हें समरस्लैम में एक भी हार नसीब नहीं हुई। उनकी जीत का रिकॉर्ड 6-0 है।

पहला टाइटल चेंज

समरस्लैम पीपीवी में पहली बार WWE टाइटल 1997 में चेंज हुआ था। जब ब्रेट हार्ट ने द अंडरटेकर को मात दी। इस मैच में शॉन माइकल्स गेस्ट रैफरी के रूप में काम कर रहे थे।

सबसे ज्यादा बार चेंज हुई चैंपियनशिप

WWE समरस्लैम इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 14 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बदली है।

सबसे लंबा मैच

समरस्लैम इतिहास का सबसे लंबा मैच 35 मिनट और 16 सेकेंड चला था। ये मैच 2010 में टीम सीना Vs टीम नैक्सस के बीच 7 ऑन 7 एलिमिनेश टैग टीम मैच था।

सबसे छोटा एडवर्टाइज्ड मैच

समरस्लैम में अब तक का सबसे छोटा एडवर्टाइज्ड मैच 2009 में ECW चैंपियनशिप के लिए क्रिश्चियन और विलियम रीगल के बीच हुआ, जोकि सिर्फ 8 सेकेंड तक चला।

जॉन सीना का रिकॉर्ड

16 बार के WWE चैंपियन अब तक कुल 14 समरस्लैम पीपीवी इवेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं। लगातार 13 समरस्लैम मैचों में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड सिर्फ जॉन सीना के नाम है। 2017 से पहले जॉन सीना अपने पिछले लगातार 6 समरस्लैम मैचों में हार झेल चुके हैं। जॉन सीना ने सबसे ज्यादा 6 बार समरस्लैम को हैडलाइन किया है।

मनी इन द बैंक कैश-इन

WWE समरस्लैम इतिहास में सिर्फ 2 बार ही मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन किया गया है। ये कारनामा 2011 में डैल रियो और 2013 में रैंडी ऑर्टन ने किया था। दोनों ही मैचों में ट्रिपल एच गेस्ट रैफरी थे।

अनोखे रिकॉर्ड

अल्बर्टो डैल रियो अकेले ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने किसी समरस्लैम के शुरुआत और अंत किया। वो 2011 के ओपनिंग मैच का हिस्सा थे और आखिरी में उन्होंने पंक के खिलाफ ब्रीफकेस कैश इन किया था। न्यू डे के कोफी किंग्सटन अब तक समरस्लैम में 5 टैग टीम मैचों का हिस्सा रह चुके हैं, ये अपने आप में रिकॉर्ड है। 2014 में हुए समरस्लैम में सभी चैंपियन अपना टाइटल गंवा बैठे। लैसनर, सीना को पिन करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने, पेज ने एजे ली को हराया और चैंपियन बनीं। द मिज़ को हराकर जिगलर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। जैफ हार्डी और बुकर टी को एक भी समरस्लैम मैच में जीत नहीं मिली। उनका रिकॉर्ड 0-5 का है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications