WWE समरस्लैम की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, फैंस के बीच इवेंट को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। WWE द्वारा अभी तक कई सारे टाइटल मैचों का एलान किया जा चुका है। इस कड़ी में स्मैकडाउन की यूएस चैंपियनशिप का नाम भी जुड़ गया है। समरस्लैम में यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा अपने टाइटल को जैफ हार्डी के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। WWE द्वारा समरस्लैम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी मुहैया कराई गई। WWE ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "हमें जानकारी मिली है कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में नाकामुरा और जैफा हार्डी के बीच टक्कर होगी।"
इस मैच का एलान फैंस को हैरानी में डाल सकता है क्योंकि एक्सट्रीम रूल्स में वापसी करने वाले रैंडी ऑर्टन लगातार जैफ हार्डी पर अटैक करते हुए दिखे हैं। घुटनों की चोट के बाद से वापसी करने वाले रैंडी हील अवतार में नजर आए हैं। माना जा रहा था कि जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। लेकिन WWE ने टाइटल के लिए फिलहाल सिंगल्स मैच रखा है। अभी समरस्लैम से पहले स्मैकडाउन के 2 एपिसोड होने बाकी हैं, हो सकता है कि आने वाले हफ्तों में रैंडी के लगातार अटैक की वजह से इसे ट्रिपल थ्रैट मैच बनाया जाए। जैफ हार्डी ने रैसलमेनिया 34 के बाद जिंदर महल से टाइटल जीता था। हालांकि एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें नाकामुरा के खिलाफ टाइटल हारना पड़ा। तब माना जा रहा था कि जैफ हार्डी शायद चोटिल हैं, इस वजह से उनसे टाइटल छीना गया है लेकिन अभी तक उनकी चोट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। भले ही कुछ भी हो इस मैच में रैंडी ऑर्टन की दखल देखने को जरूर मिलेगी।