समरस्लैम समर का सबसे बड़ा शो होता है और इस बार तो इस शो में लगभग हर चैंपियनशिप डिफेंड हो रही है और इस आर्टिकल में हम हर मैच के संभावित निर्णय को लेकर बात करने वाले हैं, तो आइए किक-ऑफ से शुरू करते हैं:
#13- रुसेव और लाना बनाम एंड्राडे अल्मास और जैलिना वेगा
रुसेव और लाना के जीतने की संभावनाएं, एडन इंग्लिश के इंटरफेयर पर निर्भर करती हैं। जबसे रुसेव ने एजे स्टाइल्स से अपना मैच हारा है, तबसे एडन इंग्लिश कोशिश कर रहे हैं कि वो रुसेव को जीतने दें, लेकिन क्या हो अगर वो ही रुसेव और लाना के हारने का कारण बने। अनुमान:एंड्राडे सिएन अल्मास और जैलिना वेगा की जीत। रुसेव और एडन इंग्लिश के बीच फिउड की शुरुआत।
#12- बी टीम (C) बनाम रिवाइवल- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
बी-टीम ने कैंपियन बनने के बाद से कोई मैच नहीं हारा है और क्या हो अगर इस शो में भी वो धमाल कर दें जिसकी वजह से वो टाइटल रिटेन कर जाएं। ये रिवाइवल के लिए बड़ा मौका है, लेकिन फैंस द्वारा बी-टीम को पसंद किए जाने की वजह से इस शो में वो अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। अनुमान:बी-टीम रॉ टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन कर लेते हैं।
#11- सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम ड्रू गुलैक- WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप
ड्रू गुलैक ने एक फेटल फोर वे जीतकर सेड्रिक एलेक्जेंडर को WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है और उनका हाल का प्रदर्शन देखकर ये कहना कोई बड़ी बात नहीं कि वो अगले क्रूजरवेट चैंपियन बन जाएं। अनुमान: ड्रू गुलैक, सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराकर नए क्रूजरवेट चैंपियन बन जाते हैं।
#10- डेनियल ब्रायन बनाम द मिज
इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स ने एक अच्छे तरीके से इस फिउड को बनाया है और आनेवाले समय में हमें ये फिउड और बेहतर होते हुए दिख रहा है, इसलिए अगर ब्रायन का खत्म होता कॉन्ट्रैक्ट और रीसाइन की स्थिति को हटा दें तो भी डेनियल ब्रायन ही इस मैच को जीतते दिख रहे हैं। अनुमान: डेनियल ब्रायन इस मैच को जीत सकते हैं।
#9- फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन
ये मैच फैंस को उत्साह नहीं दे सका है, और अगर आपको एक्सट्रीम रूल्स का रिज़ल्ट मालूम हो तो आप ये जानते हैं कि फिन ने बैरन को वहां हराया था, और इस मैच में भी यही निर्णय रहेगा, पर हम उम्मीद करते हैं कि ये इस फिउड का आखिरी मैच होगा। अनुमान: फिन बैलर इस मैच को जीत जाते हैं।
#8- शिंस्के नाकामुरा बनाम जैफ हार्डी (WWE यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप)
एक्सट्रीम रूल्स में शिंस्के नाकामुरा ने जैफ हार्डी से WWE यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप जीती थी, और उसी समय रैंडी ऑर्टन ने आकर जैफ हार्डी पर अटैक किया था जो इस मैच के दौरान भी हो सकता है, लेकिन इसमें रैंडी ऑर्टन नाकामुरा पर भी अटैक करेंगे, जबकि उनके अटैक की वजह से हार्डी टाइटल नहीं जीत सकेंगे। अनुमान: शिंस्के नाकामुरा इस मैच को जीत सकते हैं।
#7- ब्लजिन ब्रदर्स बनाम द न्यू डे (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
ब्लू ब्रैंड में कुछ ख़ास होता नहीं दिख रहा है और इस मैच में भी ऐसा ही लग रहा है, क्योंकि चाहे कोई भी जीते, फैंस को ज़्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन अगर इस मैच में सैनिटी आ जाती है तो अच्छा है। अनुमान: द न्यू डे इस मैच को जीत सकते हैं।
#6 केविन ओवंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
इनके फिउड में वो सब है जो फैंस एक फिउड में चाहते हैं इसलिए अगर इस मैच में केविन जीतते हैं तो वो भी अच्छा है या फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन भी जीत सकते हैं, क्योंकि उनको एक हार नुकसान पहुँचा सकती है। अनुमान: ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच को जीत सकते हैं।
#5 डॉल्फ ज़िगलर बनाम सैथ रॉलिंस - इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
सैथ रॉलिंस के साथ डीन एम्ब्रोज़ हैं और इसकी वजह से ये मुमकिन है कि सैथ रॉलिंस ये मैच और टाइटल जीत जाएं। इस समय ये एक 'बेस्ट फॉर बिज़नेस' डिसीज़न होगा। अनुमान: सैथ रॉलिंस इस मैच को जीत सकते हैं।
#4 कार्मेला (C) बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला
इस ट्रिपल थ्रेट मैच में कार्मेला के हारने के चांसेस ज़्यादा हैं और इसलिए बैकी अगर अपने साथियों को हराकर नईं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन जाएं तो ये एक अच्छी बात होगी। अनुमान: बैकी लिंच इस मैच को जीत सकती हैं।
#3 एलेक्सा ब्लिस (C) बनाम रोंडा राउजी- रॉ विमेंस चैंपियनशिप
मनी इन द बैंक में चैंपियन बनी एलेक्सा ब्लिस इस शो में रोंडा राउजी के हाथों अपना टाइटल हार सकती है और उसकी वजह से हमें राउजी की टाइटल रेन देखने को मिल सकती है। अनुमान: रोंडा राउजी इस मैच को जीत सकती हैं।
#2 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो- WWE चैंपियनशिप
हर WWE रैसलिंग फैन इन दोनों के बीच एक मैच देखना चाहता था और चूँकि ये फिउड काफी आगे तक जा सकता है तो इस शो में स्टाइल्स टाइटल रिटेन कर लेंगे। अनुमान: एजे स्टाइल्स चैंपियनशिप रिटेन कर लेते हैं।
#1 ब्रॉक लैसनर (C) बनाम रोमन रेंस- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
इस मैच को देखकर ये लगता है कि रोमन रेंस आखिरकार एक यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे, अगर ब्रीफकेस कैश-इन ना हो। अनुमान: रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। लेखक: आयुष सूद; अनुवादक: अमित शुक्ला