समरस्लैम से पहले रॉ और स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड हो चुके हैं। अब बस सभी को समरस्लैम के होने का इंतजार है। रॉ में महीनों बाद डीन एम्ब्रोज़ की धमाकेदार वापसी हुई, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। रॉ के मेन इवेंट के दौरान सैथ रॉलिंस की मदद के लिए डीन एम्ब्रोज़ आए। पिछले हफ्ते के मुकाबले रॉ की इस बार की व्यूवरशिप में मामूली इज़ाफा देखने को मिलता। रॉ के गो होम एपिसोड की व्यूवरशिप 2.825 मिलियन रही, जोकि पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.75 प्रतिशत ज्यादा थी।
तीनों घंटों के हिसाब से रॉ की व्यूवरशिप
पहला घंटा- 2.849 मिलियन व्यूवर्स दूसरा घंटा- 2.867 मिलियन व्यूवर्स तीसरा घंटा- 2.760 मिलियन व्यूवर्स रॉ के तीनों घंटों की व्यूवरशिप के आंकड़ों पर नजर डालें, तो दूसरे घंटे के दौरान अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों ने रॉ को देखा। वहीं तीसरे घंटे में व्यूवरशिप सबसे कम रही, जबकि तीसरे घंटे में ही डीन एम्ब्रोज़ की महीनों बाद WWE में वापसी हुई थी। लोगों को अंदाजा नहीं था कि WWE डीन एम्ब्रोज़ की वापसी कराने वाली है, वरना व्यूवरशिप का आंकड़ा 3 मिलियन को पार कर सकता था। रॉ में फैंस को रिंग में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन, रोंडा राउज़ी जैसे बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिले थे। वहीं अगर समरस्लैम से पहले हुए स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड की व्यूवरशिप की बात करें, तो उसमें गिरावट देखने को मिली। इस बार अमेरिका में 2.189 मिलियन लोगों ने स्मैकडाउन लाइव एपिसोड को देखा। पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 2.197 मिलियन था। WWE स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में विमेंस चैंपियनशिप मैच की तीनों रैसलरों का रिंग के अंदर आमना-सामना हुआ, जिसके बाद बैकी लिंच और शार्लेट ने टैग टीम बनाकर मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के खिलाफ मैच लड़ा था। वहीं शो में एजे स्टाइल्स और समोआ जो भी देखने को मिले, इन दोनों के बीच समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।