COVID-19 के कारण रद्द होगा SummerSlam 2021, मौजूदा रिपोर्ट में WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई?

SummerSlam पीपीवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
SummerSlam पीपीवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार ये पीपीवी कैंसिल हो सकता है। Bodyslam.net के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में WWE की दोबारा परफॉर्मेस सेंटर और ThunderDome में वापसी हो सकती है। दरअसल यूएस में कोरोना के केस काफी बढ़ रहे हैं और पब्लिक समारोह में जल्द ही रोक लगाई जा सकती है। अगर ऐसा होगा तो फिर SummerSlam का आयोजन फैंस के बीच नहीं हो पाएगा।

Ad

SummerSlam 2021 में इस बार होंगे बहुत बड़े मैच

WWE अब लगातार अपने सभी शहरों में टूर कर रहा है। सुपरस्टार्स सभी जगह जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। लाइव इवेंट्स की शुरूआत भी हो गई है। COVID-19 के चक्कर में एक बार फिर इन चीजों पर विराम लगाया जा सकता है। उम्मीद के मुताबिक ThunderDome पर एक बार फिर सुपरस्टार्स नजर आएंगे।

WWE का SummerSlam दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी होता है। SummerSlam के लिए इस साल WWE ने बहुत तैयारियां की है। मैच कार्ड में भी काफी बड़े मैच जुड़ चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन ने WrestleMania 37 से बड़ा पीपीवी इसे बनाने का प्लान किया है। 21 अगस्त को इस पीपीवी का आयोजन होगा।

SummerSlam को लेकर अब काफी बुरी खबरें सामने आ रही है। WrestleVotes ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभी सभी प्लान को होल्ड कर दिया गया है। विंस मैकमैहन अब आने वाले समय में बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Ad

WWE के नियम के मुताबिक सभी फैंस को एरीना में मास्क पहनकर आना है। इस नियम के बाद भी काफी गलतियां देखने को मिल रही है। अगर पब्लिक समारोह में रोक लगेगी तो फिर WWE को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। SummerSlam में इस बार जॉन सीना का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच भी मैच होगा।

Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया गया है। मैच कार्ड इस बार काफी तगड़ा होगा और बैकी लिंच की वापसी भी हो सकती हैं। अब अगर ऐसे में कोई गड़बड़ होगी तो फिर काफी निराशा सामने आएगी। WWE फैंस को भी ये खबर सुनकर जरूर झटका लगा होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications