WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के बाद से रिंग में नहीं नजर आए हैं और फैंस अब इन्हें रिंग में दोबारा से देखना चाहते हैं। ऐज एक ऐसे रेसलर हैं जो बेहद कम मैचों के कॉन्ट्रैक्ट के साथ कंपनी में काम कर रहे हैं इसलिए वो काफी लंबे समय के लिए रिंग से दूर रहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएइस समय ऐसी उम्मीद है कि वो SummerSlam में नजर आएँगे पर उनका विरोधी कौन होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। ऐसे में आइए एक नजर ड़ालते हैं उन रेसलर्स पर जो इनके विरोधी हो सकते हैं और उससे कहानियों एवं इनके किरदार को क्या लाभ हो सकता है।#5 WWE Raw टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्सGive WWE Title to AJ Styles at Chamber and give me Styles vs Edge at Mania.That's the tweet. pic.twitter.com/pP78ClT09T— HD👌🏻👌🏻 (@harshitdwivedi_) February 21, 2021एजे स्टाइल्स कितने बड़े रेसलर हैं उसके बारे में आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि 2016 में WWE का हिस्सा बनने के बाद ये एक साल के अंदर WWE चैंपियन बन गए थे। उसके बाद ये यूएस, इंटरकॉन्टिनेंटल और टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। अगर क्रिश्चियन इस समय WWE का हिस्सा होते तो ऐज एक टैग टीम मैच लड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैं: रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच में दखल देने का कारण?इसका ये अर्थ नहीं है कि दोनों लड़ नहीं सकते हैं। एजे स्टाइल्स और ऐज के बीच 2020 के मेंस Royal Rumble मैच में एक स्टेयरडाउन हुआ था। इसका अर्थ ये था कि ये दोनों आनेवाले दिनों में आपस में लड़ सकते हैं और इस साल का SummerSlam उसके लिए उपयुक्त होगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!