#4 सैथ रॉलिंस को धोखा दें डीन एंब्रोज
डीन एंब्रोज ने पिछले हफ्ते रॉ में वापसी की। हालांकि समरस्लैम में अगर डीन अपनी वापसी करते तो ज्यादा बेहतर होता। काफी फैंस के अनुसार WWE ने इनके लिए कुछ बड़ा प्लान करके रखा है। समरस्लैम में हमें डीन एंब्रोज अपने ही दोस्त सैथ रॉलिन्स को धोखा देते हुए नजर आ सकते हैं। रॉलिन्स को धोखा देना एंब्रोज के लिए काफी अच्छा बदला होगा क्योंकि रॉलिन्स ने भी साल 2014 में उनके साथ ऐसा ही किया था। इससे रॉलिन्स ताकतवर भी दिखेंगे और वह सीधे हारेंगे भी नहीं।
Edited by Staff Editor