#2 मनी इन द बैंक कैश-इन हो और एक नया चैंपियन मिले
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होते हुए कोई नहीं देखना चाहता। ब्रॉक लैसनर को 500 से ज्यादा दिनों तक चैंपियन होने और सिर्फ उसे 10 बार डिफेंड करने से काफी नफरत मिल रही है। मनी इन द बैंक इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास है और वह उसे केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। WWE ने केविन ओवंस बनाम रोमन रेंस का मैच हैल इन ए सैल में बुक किया है। ऐसी सम्भावना जताई जा रही है कि केविन ओवंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट रोमन रेंस पर कैश-इन कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor