इस हफ्ते रॉ में ये निर्णय लिया गया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवंस के साथ एक मैच लड़ेंगे और अगर उसमें केविन किसी भी तरह से विजयी रहते हैं तो उन्हें MITB ब्रीफकेस मिलेगा। अब इसके बाद ये सम्भावनाएं बनने लगी हैं कि ब्रॉन को केविन किसी भी तरह से हराना चाहेंगे। एक तरफ जहां फैंस चाहेंगे कि शो के अंत में स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपिनशिप के साथ जाएं, लेकिन अगर केविन भी इसे जीतते हैं तो भी कोई बुरी बात नहीं है। इस फैसले के बाद समरस्लैम का पहले से ज़बरदस्त कार्ड और अच्छा हो गया है और इस समय केविन ओवंस फॉर्म में हैं। इसलिए ये हैं वो 5 कारण जिसके चलते केविन को ये टाइटल समरस्लैम में जीतना चाहिए:
#1 सरप्राइज फैक्टर
सभी ये उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने मैच के विजेता बनकर शो के अंत में रोमन या ब्रॉक पर अपना ब्रीफकेस कैश इन करके अगले चैंपियन बनेंगे। ये बात तो तय है कि अगर इस मैच में केविन ओवंस टाइटल जीत जाते हैं तो उससे कहानियों में एक नई ऊर्जा आ जाएगी।
#2 एक सुखद अंत
इस सप्ताह रॉ में जब रोमन ने बॉबी को हराया तो कुछ फैंस नाखुश थे और इस वजह से जब समरस्लैम में रोमन रेंस 19 अगस्त को एरीना में एंटर करेंगे तो उन्हें नेगेटिव रिएक्शन मिल सकता है। WWE इस समय ये एंगल दिखा रही है कि लैसनर WWE यूनिवर्स को पसंद नहीं करते और इस वजह से रोमन टाइटल के हकदार हैं। हम सब जानते हैं कि रोमन के टाइटल जीतने पर कुछ फैंस उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे लेकिन एक हील होने के बावजूद अगर केविन अपना ब्रीफकेस कैश इन करेंगे तो शो काफी अच्छे नोट पर खत्म होगा।
#3 कुछ अलग होगा
लैसनर ने बेहद कम बार इस टाइटल को डिफेंड किया है और अगर ये देखा जाए तो उन्हें हमेशा बड़े कद रैसलर्स से भिड़ना पड़ा है - जैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस। ओवंस के जीतने के बाद सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर उन्हें चैलेंज कर सकेंगे। इनकी पहली टाइटल रेन खराब बुकिंग का शिकार थी, लेकिन फिर भी वो काफी अच्छी थी। अगर ये भी अच्छी हो जाए तो बहुत बढ़िया। इससे टाइटल की वैल्यू बढ़ेगी।
#4 ब्रॉन का किरदार होगा बेहतर
ये WWE यूनिवर्स के सबसे पसंदीदा बेबीफेस हैं, लेकिन एक ही दिशा में होने के कारण उनका किरदार खराब भी हो सकता है। अपने उतावलेपन की वजह से वो एक्सट्रीम रूल्स में मैच हार गए थे और अगर इस वजह से वो यहां भी मैच हारते हैं तो ये उनके किरदार को बेहतर कर देगा क्योंकि एक हील केविन ओवंस आपको हमेशा ही बेहतर कर सकते हैं।
#5 सबसे चतुर किरदार वाले रैसलर
रॉ में आकर सैमी जेन के साथ फिउड करने के बाद केविन ओवंस का किरदार इस समय एकदम अच्छा काम कर रहा है। क्या हो अगर समरस्लैम के बाद वो ये कहें कि स्ट्रोमैन से उनका ब्रीफकेस दांव पर लगवाने का प्लान उनका था और इसकी वजह से वो चैंपियन बन पाए। ये उनके किरदार और स्ट्रोमैन को भी बेहतर स्थिति में रखेगा। लेखक: लिएम हूफ; अनुवादक: अमित शुक्ला