#2 एक सुखद अंत
इस सप्ताह रॉ में जब रोमन ने बॉबी को हराया तो कुछ फैंस नाखुश थे और इस वजह से जब समरस्लैम में रोमन रेंस 19 अगस्त को एरीना में एंटर करेंगे तो उन्हें नेगेटिव रिएक्शन मिल सकता है। WWE इस समय ये एंगल दिखा रही है कि लैसनर WWE यूनिवर्स को पसंद नहीं करते और इस वजह से रोमन टाइटल के हकदार हैं। हम सब जानते हैं कि रोमन के टाइटल जीतने पर कुछ फैंस उन्हें सपोर्ट नहीं करेंगे लेकिन एक हील होने के बावजूद अगर केविन अपना ब्रीफकेस कैश इन करेंगे तो शो काफी अच्छे नोट पर खत्म होगा।
Edited by Staff Editor