#5 सबसे चतुर किरदार वाले रैसलर
रॉ में आकर सैमी जेन के साथ फिउड करने के बाद केविन ओवंस का किरदार इस समय एकदम अच्छा काम कर रहा है। क्या हो अगर समरस्लैम के बाद वो ये कहें कि स्ट्रोमैन से उनका ब्रीफकेस दांव पर लगवाने का प्लान उनका था और इसकी वजह से वो चैंपियन बन पाए। ये उनके किरदार और स्ट्रोमैन को भी बेहतर स्थिति में रखेगा। लेखक: लिएम हूफ; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor