WWE समरस्लैम का शानदार पीपीवी फैंस को देखने को मिला। मेन इवेंट मैच फेटल 4वे मैच रहा। जबकि कई सारी चैंपियमशिप में बदलाव दिखा। हालांकि जिंदर महल के मैच को उतना पसंद नहीं किया जितना किया जाना था। वहीं रॉ के टैग टीम मैच में शील्ड का पहले जैसे जलवा देखने को मिला। चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
फेटल 4वे मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया।
फेटल 4वे मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया। एक वक्त स्ट्रोमैन ने दो बार टेबल पर ब्रॉक को पावरस्लैम दिया था। जिसके कारण लैसनर को बैकस्टेज ले जाया गया। लेकिन लैसनर ने वापसी की और खिताब को बचाया।
जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को हराया।
भारतीय मूल के इस सुपरस्टार चैंपियन ने सिंह ब्रदर्स की मदद से शिंस्के नाकामुका को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को बरकरार रखा। जिंदर ने जब से टाइटल जीता है तभी से 3 पीपीवी में इसे डिफेंड किया है।
यूएस चैंपियनशिन मैच में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को मात दी।
यूएस चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस के खिलाफ अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।
रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस ने अपना खिताब गंवा दिया।
रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस से जीत लिया। साशा बैंक्स ने चौथी बार रॉ की चैंपियनशिप को जीता है, 3 बार में रॉ में खिताबी जीत हासिल की जबकि पहली बार किसी पीपीवी में साशा जीती हैं।
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप को नटालिया ने जीता।
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नटालिया और नेओमी का मैच हुआ। इस शानदार मुकाबले में नटालिया ने खिताब को जीत लिया। पहला मौका है जब नटालिया ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन बनीं है।
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज बने रॉ के टैग टीम चैंपियन।
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने रॉ की टैग टीम मैच में चैंपियम शेमस और सिजेरो का मात देकर खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद फैंस की ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
द उसोज ने द न्यू को हराकर स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप जीती
ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस एक बार फिर द उसोज बन गए है। समरस्लैम में हुए खिताबी मुकाबले में उन्होंने द न्यू को हराया।
नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप को फिर से जीता
नेविल रॉ में अपना खिताब अकिरा टोजावा से हार गए थे लेकिन पीपीवी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर से अपने खिताब को पाया।