WWE समरस्लैम का शानदार पीपीवी फैंस को देखने को मिला। मेन इवेंट मैच फेटल 4वे मैच रहा। जबकि कई सारी चैंपियमशिप में बदलाव दिखा। हालांकि जिंदर महल के मैच को उतना पसंद नहीं किया जितना किया जाना था। वहीं रॉ के टैग टीम मैच में शील्ड का पहले जैसे जलवा देखने को मिला। चलिए नजर डालते है पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- फेटल 4वे मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड किया। फेटल 4वे मैच में ब्रॉक लैसनर ने अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया। एक वक्त स्ट्रोमैन ने दो बार टेबल पर ब्रॉक को पावरस्लैम दिया था। जिसके कारण लैसनर को बैकस्टेज ले जाया गया। लेकिन लैसनर ने वापसी की और खिताब को बचाया। The #F5 spells the END for @WWERomanReigns as @BrockLesnar survives an INSANE #Fatal4Way#SummerSlam main event! pic.twitter.com/khye5aS4Ss — WWE (@WWE) August 21, 2017 जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को हराया। भारतीय मूल के इस सुपरस्टार चैंपियन ने सिंह ब्रदर्स की मदद से शिंस्के नाकामुका को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को बरकरार रखा। जिंदर ने जब से टाइटल जीता है तभी से 3 पीपीवी में इसे डिफेंड किया है। The @SinghBrosWWE force the distraction AGAIN as @JinderMahal hits @ShinsukeN with the #Khallas to RETAIN his #WWEChampionship! #SummerSlampic.twitter.com/1RmCTp7Tj8 — WWE (@WWE) August 21, 2017 यूएस चैंपियनशिन मैच में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को मात दी। यूएस चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस के खिलाफ अपनी बादशाहत को बरकरार रखा। इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे। Every other title that was contested changed hands tonight...until NOW, because @AJStylesOrg didn't want none of that! #SummerSlam#USTitlepic.twitter.com/ZvBGapCgHt — WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 21, 2017 रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस ने अपना खिताब गंवा दिया। रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स ने एलेक्सा ब्लिस से जीत लिया। साशा बैंक्स ने चौथी बार रॉ की चैंपियनशिप को जीता है, 3 बार में रॉ में खिताबी जीत हासिल की जबकि पहली बार किसी पीपीवी में साशा जीती हैं। #TheBoss has DONE IT! @SashaBanksWWE makes @AlexaBliss_WWE tap out to the #BankStatement to become the NEW #RAW#WomensChampion! #SummerSlampic.twitter.com/ZAj7bantcT — WWE (@WWE) August 21, 2017 स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप को नटालिया ने जीता। स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नटालिया और नेओमी का मैच हुआ। इस शानदार मुकाबले में नटालिया ने खिताब को जीत लिया। पहला मौका है जब नटालिया ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन बनीं है। Another Hart family memory at #SummerSlam as @NatbyNature forces @NaomiWWE to TAP OUT, becoming the NEW #SDLive #WomensChampion! pic.twitter.com/eChDQM0gcA — WWE (@WWE) August 20, 2017 सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज बने रॉ के टैग टीम चैंपियन। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने रॉ की टैग टीम मैच में चैंपियम शेमस और सिजेरो का मात देकर खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद फैंस की ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। WHAT A SEQUENCE leading to @TheDeanAmbrose & @WWERollins becoming the NEW #RAW #TagTeamChampions! #SummerSlam pic.twitter.com/CjHhE68iAW — WWE (@WWE) August 21, 2017 द उसोज ने द न्यू को हराकर स्मैकडाउन की टैग टीम चैंपियनशिप जीती ब्लू ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस एक बार फिर द उसोज बन गए है। समरस्लैम में हुए खिताबी मुकाबले में उन्होंने द न्यू को हराया। It's DAY ONE...of the @WWEUsos' SECOND reign as #SDLive #TagTeamChampions! WHAT A MATCH on #SummerSlam Kickoff! #TagTeamTitles pic.twitter.com/N6xwdre0ZP — WWE (@WWE) August 20, 2017 नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप को फिर से जीता नेविल रॉ में अपना खिताब अकिरा टोजावा से हार गए थे लेकिन पीपीवी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर से अपने खिताब को पाया। All it took was a #RedArrow, and @WWENeville regains his position atop the #Cruiserweight division on #SummerSlam Kickoff! pic.twitter.com/jGGzumyBI8 — 205Live (@WWE205Live) August 20, 2017