WWE SummerSlam से पहले Becky lynch ने उड़ाया मौजूदा चैंपियन का मजाक 

WWE SummerSlam में होने वाले मैच से पहले बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर का मजाक उड़ाया है
WWE SummerSlam में होने वाले मैच से पहले बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर का मजाक उड़ाया है

Becky Lynch: WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल में ही बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। उनके इस ट्वीट के बाद इन दोनों स्टार्स के बीच चल रही दुश्मनी और ज्यादा दिलचस्प हो गई है। गौरतलब है कि ये दोनों ही स्टार पिछले एक साल से एक-दूसरे के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा है।

ये दोनों ही स्टार्स पिछले साल SummerSlam के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ नजर आई थीं। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस साल भी SummerSlam में भी ये दोनों स्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा ये दोनों ही स्टार्स WrestleMania 38 में भी एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस मुकाबले को फैंस ने काफी ज्यादा सराहा था।

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने उड़ाया मजाक

SummerSlam में होने वाले अपने मैच को लेकर बियांका ब्लेयर ने People Magainze को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में WWE के अगले प्रीमियम इवेंट का नाम गलत बोल दिया था। जिस पर बैकी ने उनका सोशल मीडिया पर मजाक बनाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि

"ये उतना ही फनी है, जितना शनिवार को ईस्टर का होना "

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि

"हाहाहा! दोस्तों “Wrestlemanias Summerslam उन्होंने इसे “Wrestlemanias Summerslam" कहा है।

उनके इस ट्वीट के बाद ये स्टोरीलाइन और ज्यादा दिलचस्प हो गई है क्योंकि बियांका ब्लेयर के पास बैकी को जवाब देने का मौका होगा। ये दोनों ही स्टार्स SummerSlam मैच में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं। पिछले साल बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर को 26 सेकेंड में हराया था और ब्लेयर पूरा हिसाब चुकता करना चाहेंगीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now