WWE स्पेशल: सिर्फ 60 सेकेंड्स में SummerSlam 2003 के सभी मैचों और नतीजों का पूरा हाल

समरस्लैम पीपीवी को शुरु होने में कुछ दिन का समय रह गया है़। रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होने की वजह से ये इवेंट बेहद खास हो जाता है और WWE इस इवेंट को कामयाब बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। इस बार की समरस्लैम भारत में 20 अगस्त को होने वाली है और यह लगातार चौथा मौका है, जब ब्रुकलिन में समरस्लैम इवेंट आयोजित होगा। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। आज हम साल 2003 के समरस्लैम पीपीवी के बारे में बात करेंगे। 2003 का समरस्लैम अमेरिका के एरिजोना में हुआ था और कुल 16, 113 दर्शक शो देखने के लिए एरीना में मौजूद थे। इसमें कुल 8 मैच हुए, जिसमें 5 टाइटल मैच थे। इन टाइटल मैचों में क्रूजरवेट, वर्ल्ड हैवीवेट, वर्ल्ड टैग टीम, यूएस और WWE चैंपियनशिप मैच शामिल थे। शो का मेन इवेंट एक एलिमिनेशन चैंबर मैच था, जिसका हिस्सा ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और केविन नैश थे। इस पीपीवी का खास बात थी कि इसमें सभी चैंपियंस अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। समरस्लैम 2003 में हुए मैचों की पूरी लिस्ट: रे मिस्टीरियो ने शैनन मूरे को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप को बरकरार रखा। वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रीन डूप्री और सिल्वेन ग्रीनियर ने द डडली बॉयज़ को हराया। सिंगल्स मैच में द अंडरटेकर ने ए-ट्रेन को मात दी फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में शेन मैकमैहन ने एरिक बिशफ को पराजित किया। WWE चैंपियनशिप के लिए कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच हुआ, इस मैच को जीतकर कर्ट ने खिताब पर कब्जा कायम रखा। नो होल्ड्स बार्ड मैच में केन ने रॉब वैन डैम को हराया। मेन इवेंट में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, जैरिको, HBK, रैंडी ऑर्टन और केविन नैश का मैच हुआ। इस मैच को ट्रिपल एच ने जीता।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications