WWE ने समरस्लैम की तैयारी तेज कर रखी है और इसी सिलसिले में कंपनी ने कई बड़े मैचों को बुक किया है। पिछले साल की तरह इस साल भी कुछ शानदार मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस साल का समरस्लैम 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन से लाइव आएगा और अबतक पीपीवी के लिए 11 मैचों का एलान हो चुका है, जिसमें से 8 चैंपियनशिप मैच होंगे और 3 नॉन टाइटल मैच। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। आज हम बात करेंगे 2008 में हुए समरस्लैम पीपीवी की, जोकि 17 अगस्त को इंडियानापोलिस में हुआ। पीपीवी में कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले, जिसमें से 3 चैंपियनशिप मैच थे तो 5 नॉन टाइटल मैच। शो के मेन इवेंट में अंडरटेकर और ऐज का सामना हैल इन ए सैल के अन्दर हुआ। इसके अलावा बतिस्ता और जॉन सीना के बीच भी शानदार मैच देखने को मिला। 2008 में हुए समरस्लैम में सीएम पंक, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, ऐज, बिग शो, जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स ने हिस्सा ने हिस्सा लिया। इसके अलावा शो में एक भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिला।
2008 में समरस्लैम पीपीवी के सभी मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:
बिग शो ने बैम नीली को हराया। मोंटेल पोर्टर ने जैफ हार्डी को मात दी। सेंटिनो मैरेला और बैथ फोनिक्स ने मिकी जेम्स और कोफ़ी किंग्सटन को हराया। ECW चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में मैट हार्डी ने मार्क हेनरी को डिसक्वालिफिकेशन से हराया। सीएम पंक ने जेबीएल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। ट्रिपल एच ने द ग्रेट खली को हराकर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया। बतिस्ता ने जॉन सीना को हराया। अंडरटेकर ने ऐज को हैल इन ए सैल मैच में हराया।