WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर हमेशा ही असमंजस की स्थिति बनी रहती है। द बीस्ट आखिरी बार WWE टीवी पर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के दौरान नजर आए थे, जहां रोमन रेंस और उनके बीच चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ था। रैसलिंग जगत में समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर के स्टेटस को लेकर अफवाहें सामने आ रही है। केजसाइड सीट्स और रैसलवोट्स की मानें तो ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी में शामिल होंगे और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच भी लड़ेंगे। फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि उनका सामना बैल्ट के लिए किसके साथ होगा। समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना किस सुपरस्टार के साथ होगा, इसकी पुख्ता जानकारी एक्सट्रीम रूल्स के नतीजे से साफ हो जाएगा। फिलहाल रॉ पर नजर डाली जाए तो रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले उनके लिए सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी नजर आ रहे हैं। पिछले हफ्ते रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया था कि एक्सट्रीम रूल्स में एक मल्टी मैन मैच होगा, जिसमें रॉ के कई सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और जीतने वाले सुपरस्टार का सामना समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। लेकिन सभी को चौंकाते हुए इस हफ्ते की रॉ के दौरान कर्ट एंगल ने बताया कि अब एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी मैन मैच नहीं होगा। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। अफवाहों की मानें तो दोनों में से किसी एक सुपरस्टार का सामना लैसनर से हो सकता। इसके अलावा एक ट्रिपल थ्रैट मैच भी शो के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अफवाहों के अनुसार, जल्द ही ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है और वो कंपनी छोड़कर UFC में जा सकते हैं। ऐसे में समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के हारने के ज्यादा चांस लग रहे हैं। भले ही वो पिन होकर हारें या फिर मनी इन द बैंक कैश की वजह से।