वीडियो: जब 15 सुप्लैक्स और 2 F5 खाकर ब्रॉक लैसनर से WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारे जॉन सीना

WWE में पिछले 15 सालों से लगातार कोई रैसलर अगर कंपनी का सबसे बड़ा नाम रहा है, तो उसका नाम जॉन सीना है। पिछले कुछ सालों में WWE में किसी रैसलर ने विरोधी पर सबसे ज्यादा कहर बरपाया है, तो वो द बीस्ट ब्रॉक लैसनर हैं। सोचिए अगर किसी पीपीवी इवेंट में कंपनी के सबसे बड़े चेहरे और सबसे खतरनाक रैसलर के बीच मैच हो तो वो मैच कैसा होगा, इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। WWE ने समरस्लैम 2014 में जॉन सीना के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मैच को बुक किया। सभी को एक उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक शानदार मैच और जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। मैच की बैल बजते ही जॉन सीना ने तुरंत लैसनर पर अटैक कर दिया, मानो वो सोच कर आए थे कि लैसनर को आसानी से जीतने नहीं देंगे। लेकिन सीना कुछ ही सेकेंड हावी रहे। उसके बाद तुरंत लैसनर ने अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरु किया मैच शुरु होने के 25 सेकेंड बाद ही सीना पर F5 लगाकर उन्हें पिन करने की कोशिश की, लेकिन सीना ने किकआउट कर दिया। मैच के शुरुआती सेकेंड्स में लगे F5 के बाद से ही सीना उबर नहीं पाए और ब्रॉक लैसनर ने एक के बाद उन्हें जर्मन सुप्लैक्स देने शुरु कर दिए। पूरे मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर का बोलबाला रहा, सीना एक के बाद एक लगी सुप्लैक्स के कारण मैट पर दर्द से करहाते हुए नजर आए। फैंस को एक जबरदस्त मैच की उम्मीद थी, लेकिन ये एकतरफा मैच था जिसमें सिर्फ और सिर्फ जॉन सीना की पिटाई हो रही थी। मैच के आखिरी पलों में सीना ने वापसी की कोशिश करते हुए लैसनर पर STF लगाया, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने खुद को बचा लिया और सीना के सिर पर पंच मारना शुरु कर दिया। ब्रॉक लैसनर ने सीना को मैच दूसरा F5 देकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर 15 जर्मन सुप्लैक्स और 2 F5 लगाए। जॉन सीना अपने करियर के इस मैच को शायद कभी ना भूल पाएं।

Ad
youtube-cover

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications