रिंग साइड न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, WWE के मालिक विंस मैकमैहन समरस्लैम शुरु होने से पहले 3 मीटिंग करने वाले हैं। नो होल्ड्स बार्ड पोडकास्ट में जो पीशिच ने इस बारे में दुनिया को जानकारी दी। पोडकास्ट के दौरान बताया गया कि ये तीनों मीटिंग ब्रॉक लैसनर- विंस मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन-विंस मैकमैहन और डेनियल ब्रायन-विंस मैकमैहन के बीच होगे। इन मीटिंग को लेकर पोडकास्ट के दौरान बताया गया, "ब्रॉक लैसनर और विंस मैकमैहन के बीच एक मीटिंग तय की गई है। मुझे सुनने में मिला है कि रैंडी ऑर्टन के साथ भी एक मीटिंग होगी। डेनियल ब्रायन के साथ भी विंस की मीटिंग फिक्स की गई है, माना जा रहा है यहां डेनियल ब्रायन के WWE भविष्य को लेकर आखिरी फैसला होगा।" तीनों ही मीटिंग में अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है। इसकी वजह से समरस्लैम में होने वाले मैचों के नतीजे प्रभावित हो सकते हैं। ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म होने की कगार पर है और वो कंपनी छोड़कर UFC में आ सकते हैं। उन्होंने UFC के डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर को काफी समय पहले फाइट के लिए चैलेंज किया था। लैसनर और रोमन रेंस के बीच समरस्लैम में मैच होने वाला है, ऐसे में मीटिंग में जो कुछ भी फैसला होगा, उसकी वजह से इस मैच का नतीजा कोई और दिशा ले सकता है। रैंडी ऑर्टन के साथ विंस मैकमैहन की मीटिंग का मुद्दा उनके द्वारा WWE राइटरों के साथ की जाने वाली हरकत हो सकती है। हाल ही में WWE के पूर्व राइटर ने खुलासा किया था कि रैंडी ऑर्टन नए राइटरों के साथ अभद्रता किया करते थे। विंस मैकमैहन इस मामले में रैंडी ऑर्टन को चेतावनी दे सकते हैं या फिर इस मामले पर उनसे सफाई मांग सकते हैं। वहीं डेनियल ब्रायन की बात करें तो माना जा रहा है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट सितंबर तक ही है। फिलहाल साफ नहीं है कि वो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे या नहीं। विंस के साथ मीटिंग के बाद इस बात की पुख्ता जानकारी मिल सकती है।