समरस्लैम को WWE के बिग 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम) में गिना जाता है। कुछ ही दिनों बाद समरस्लैम फैंस के सामने होगा। अभी तक समरस्लैम के लिए WWE ने कई चैंपियनशिप और नॉन चैंपियनशिप मैचों का एलान कर दिया है। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। साल 2014 के समरस्लैम में कुल मिलाकर 9 मैच हुए, जिसमें से 8 मैच मेन शो और 1 मैच प्री शो का था। समरस्लैम 2014 का मेन इवेंट मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। जिसमें चैंपियन जॉन सीना का सामना ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ था। उस वक्त सीना की हालत काफी बुरी थी जबकि सुपलेक्स सिटी का आगाज हुआ था। इस बार भी समरस्लैम ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में होने वाला है। 20 अगस्त को ये पीपीवी होगा। मने इवेंट में ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल टाइटल रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ फेटल 4वे मैच में डिफेंड करने वाले हैं। जबकि भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल अपना टाइटल शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं फैंस को कुछ और चैपियनशिप मैच भी इस पीपीवी में देखने को मिलेंगे।
2013 के समरस्लैम पीपीवी के सभी मैचों के परिणाम आप नीचे देख सकते हैं:
रॉब वैन डैम ने सिजेरो को हराया। डॉल्फ जिगलर ने द मिज को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता। पेज ने एजे ली को हराया और डीवाज चैंपियन बनीं। रुसेव ने फ्लैग मैच में जैक स्वेगर को हराया। सैथ रॉलिंस ने लंबरजैक मैच में डीन एम्ब्रोज पर जीत दर्ज की। ब्रे वायट से हारे क्रिस जैरिको। ब्री बैला से जीती स्टेफनी मैकमैहन। रोमन रेंस ने रोमांचक मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया। रोमन रेंस ने स्पीयर मारके जीत दर्ज की। मेन इवेंट में जॉन सीना का सामना ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ। इस मैच को लैसनर से शानदार अंदाज में जीता और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल पर कब्जा किया।