समरस्लैम को WWE के टॉप 4 पीपीवी (रैसलमेनिया, रॉयल रम्बल, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज़) में गिना जाता है। 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को न्यू यॉर्क में समरस्लैम का आयोजन किया जाएगा। किसी भी WWE इवेंट की सबसे खास बात उसका मेन इवेंट मैच होता है। रॉ और स्मैकडाउन के मौजूदा हालात को देखते हुए अभी 3 मैच ऐसे हैं, जो समरस्लैम को यादगार बना सकते हैं। शो का ओपनिंग और क्लोजिंग मैच अच्छा हो तो वो फैंस के जहन में ज्यादा लंबे समय तक रहता है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किन-किन सुपरस्टार्स के मैचों में दम है, जिससे वो समरस्लैम को हैडलाइन कर सकते हैं।
द मिज़ vs डेनियल ब्रायन
फैंस जिस दुश्मनी का इंतजार कई महीनों से कर रहे थे, उसकी शुरुआत स्मैकडाउन के इस बार के एपिसोड से हो ही गई। मिज़ टीवी सैगमेंट के दौरान डेनियल ब्रायन ने मिज़ पर पीछे से आकर अटैक किया। अब लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच समरस्लैम में मैच हो सकता है। इस मैच में मेन इवेंट मैच बनने की पूरी काबिलियत है क्योंकि फैंस पूरे दम से ब्रायन को चीयर करते हैं और उतने ही दम से द मिज़ को बू करते हैं। सही मायनों में कहा जाए तो ये एक परफेक्ट फेस और परफेक्ट हील का मैच है।
एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)
TNA फॉलो करने वाले फैंस समोआ जो और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत देख चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और माइक पर बहुत ही शानदार काम करते हैं। समोआ जो ने जबसे WWE डैब्यू किया है, वो दुर्भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें लगातार 2 रैसलमेनिया मिस करनी पड़ी हैं। अब लग रहा है कि समोआ जो के लिए बिल्कुल सही टाइम है। एजे स्टाइल्स ने हाल ही में एक्सट्रीम रूल्स में अपने टाइटल को रुसेव के खिलाफ डिफेंड किया था और अब उन्हें नए दुश्मन की जरुरत है। स्मैकडाउन में आने के बाद ही उन्होंने एजे स्टाइल्स को धमकी दे दी थी, लेकिन उस समय एजे, नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी में थे। अब अफवाहें सामने आ रही हैं कि इन दोनों के बीच समरस्लैम में मैच होने जा रहा है। हालांकि अभी तक इस दुश्मनी की शुरुआत नहीं हुई है। WWE द्वारा अगले हफ्ते इस कहानी के बीज बोए जा सकते हैं। स्टाइल्स और एजे की काबिलियत को देखते हुए इस मैच में समरस्लैम का मेन इवेंट मैच बनने के सारे गुण हैं।
रोमन रेंस vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर
पॉल हेमन द्वारा रॉ में आकर एलान किया जा चुका है कि उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने एक्सट्रीम रूल्स के बाद की रॉ में ट्रिपल थ्रैट मैचों को जीता। अब रोमन और बॉबी के बीच अगले हफ्ते रॉ में मैच होगा, इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। अगले हफ्ते रोमन और बॉबी के मैच में ब्रॉक आकर दखल दे दें, जिससे कि ये एक ट्रिपल थ्रैट मैच बन जाए। जिस मैच में लैसनर और रोमन रेंस शामिल हों, वो मैच WWE द्वारा मेन इवेंट में रखा ही जाना है। ऐसा होना इसलिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी कैश इन समरस्लैम का धमाकेदार अंत कर सकते हैं। समरस्लैम का इससे अच्छा अंत कुछ और हो भी नहीं सकता।