एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)
TNA फॉलो करने वाले फैंस समोआ जो और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत देख चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग के अंदर और माइक पर बहुत ही शानदार काम करते हैं। समोआ जो ने जबसे WWE डैब्यू किया है, वो दुर्भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें लगातार 2 रैसलमेनिया मिस करनी पड़ी हैं। अब लग रहा है कि समोआ जो के लिए बिल्कुल सही टाइम है। एजे स्टाइल्स ने हाल ही में एक्सट्रीम रूल्स में अपने टाइटल को रुसेव के खिलाफ डिफेंड किया था और अब उन्हें नए दुश्मन की जरुरत है। स्मैकडाउन में आने के बाद ही उन्होंने एजे स्टाइल्स को धमकी दे दी थी, लेकिन उस समय एजे, नाकामुरा के खिलाफ दुश्मनी में थे। अब अफवाहें सामने आ रही हैं कि इन दोनों के बीच समरस्लैम में मैच होने जा रहा है। हालांकि अभी तक इस दुश्मनी की शुरुआत नहीं हुई है। WWE द्वारा अगले हफ्ते इस कहानी के बीज बोए जा सकते हैं। स्टाइल्स और एजे की काबिलियत को देखते हुए इस मैच में समरस्लैम का मेन इवेंट मैच बनने के सारे गुण हैं।