WWE समरस्लैम वीकेंड की शुरुआत बेहद ही शानदार हुई है। WWE NXT टेकओवर शो फैंस को बहुत पसंद आया। फैंस को ड्रू मैकइंटायर के रूप में नया NXT चैंपियन और सेनिटी के रूप में नई टैग टीम चैंपियन मिल गया है। वहीं पूर्व ROH वर्ल्ड चैंपियन एडम कोल ने शानदार डैब्यू किया। NXT टेकओवर ब्रुकलिन की कामयाबी के बाद अब WWE का सारा ध्यान समरस्लैम पर टिक गया है, जिसे शुरु होने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। समरस्लैम के लिए रॉ और स्मैकडाउन के कुल 13 मैचों का एलान किया गया है, जिसमें 10 कुल मैच मेन शो में और 3 किकऑफ मैच होंगे। समरस्लैम रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होता है, ऐसे में WWE इस पीपीवी को कामयाब बनाने की पूरी कोशिश करेगी। समरस्लैम के धमाकेदार होने की वजह से फैंस की उम्मीद सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी। फैंस को शो के दौरान ब्री बैला और निकी बैला रिंग साइड पर नजर आ सकती हैं। उनके अलावा UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस भी ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रिंग साइड पर मौजूद रह सकते हैं।
भारत में समरस्लैम के लाइव प्रसारण के समय की जानकारी
21 अगस्त को Sony Ten 1 पर 4:30 AM (लाइव) 21 अगस्त को Sony Ten 1 पर 6:00 PM (रिपीट) 23 अगस्त को Sony Ten 1/Ten 1 HD पर 6:30 PM (रिपीट)
WWE समरस्लैम 2017 का पूरा मैच कार्ड:
ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs समोआ जो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फैटल 4 वे मैच) जिंदर महल vs शिंस्के नाकामुरा (WWE चैंपियनशिप मैच) नेओमी vs नटालिया (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच) एलैक्सा ब्लिस vs साशा बैंक्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) नेविल vs अकीरा टोजावा (WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच) द न्यू डे vs द उसोज (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप) सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ vs शेमस, सिजेरो (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) रैंडी ऑर्टन vs रूसेव जॉन सीना Vs बैरन कॉर्बिन फिन बैलर Vs ब्रे वायट बिग शो vs बिग कैस (एंजो इस मैच में शार्क केज में बंद रहेंगे) हार्डी बॉयज़, जेसन जॉर्डन vs द मिज़, मिजटूराज
The #BiggestPartyOfTheSummer returns to Brooklyn as @SummerSlam comes your way LIVE Sunday, August 20 at 7e/4p on @WWENetwork! #SummerSlam pic.twitter.com/lOdJKU72bL
— WWE (@WWE) July 24, 2017