ब्रॉक लैसनर अभी यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन उनकी मौजूदगी फैंस को देखने को नहीं मिलती है। जिसके कारण कुछ सुपरस्टार्स हमेशा से लैसनर पर निशाना साधते हैं। लैसनर को आखिरी बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में देखा गया था जिसके बाद से वो WWE टीवी पर नहीं आए। एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी के दौरान कर्ट ने साफ किया था कि लैसनर अगर अपने टाइटल को डिफेंड नहीं करेंगे तो उनसे टाइटल ले लिया जाएगा। इस घोषणा के मद्देनजर कर्ट ने रॉ पर एलान किया। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ टाइटल जीतने के बाद लैसनर ने करीब 10 बार अपने खिताब को डिफेंड किया। अप्रैल में हुई ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद से लैसनर को नहीं देखा गया। कयास लगाया जा रहा है कि लैसनर अब UFC के लिए जाने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो खिताब को हार जाएंगे। हालांकि लैसनर का मैच कब और कहां होना है इसके लिए इस बार की रॉ में घोषणा हुई। इस हफ्ते की रॉ में कर्ट ने साफ किया कि वो अपने शब्दों पर कायम है और लैसनर से बेल्ट वापस लेने वाले हैं। तभी पॉल हेमन आ गए और उन्हें ब्रॉक का बचाव किया। तभी कर्ट ने एलान किया कि लैसनर समरस्लैम में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। जिसके लिए सहमति हेमन ने भी भरी।
फिर लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, इलायस, सैथ रॉलिंस,फिन बैलर और रोमन रेंस बाहर आए और सबने लैसनर के खिलाफ मैच की मांग की लेकिन कर्ट ने दो ट्रिपल थ्रेट मैच का एलान किया जिसमें उन्होंने रेंस, फिन बैलर और ड्रू का एक मैच रखा, जबकि दूसरे मैच में रॉलिंस , लैश्ले और इलायस को रखा। दोनों मैच का विजेता अगले हफ्ते समरस्लैम के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए मुकाबला करेंगे।
रेंस ने फिन बैलर और ड्रू को हराकर अपनी दावेदारी पेश की है जबकि दूसरे मैच में लैश्ले मे जीत दर्ज की। अब अगले हफ्ते लैश्ले और रेंस समरस्लैम के लिए नंबर वन कंडेंटर मैच होने वाला है । अब देखना होगा कि रेंस और लैश्ले में से किसकी होगी जीत।