समरस्लैम पीपीवी को शुरु होने में कुछ दिन का समय रह गया है़। रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होने की वजह से ये इवेंट बेहद खास हो जाता है और WWE इस इवेंट को कामयाब बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। WWE ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। यहां आज हम साल 2001 के समरस्लैम की एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें सिर्फ 1 मिनट के भीतर आप मैचों के खास पल देख पाएंगे। 2001 के इस इवेंट में द रॉक, ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, केन, कर्ट एंगल, शेन मैकमैहन, लीटा जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। 2001 में हुए इवेंट में 6 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। समरस्लैम 2001 के मैचों के परिणाम और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
WWE समरस्लैम 2001 का मैच कार्ड:
लीटा, जैकलिन और मोली होली ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में टोरी विल्सन,स्टेसी कीब्लर और आइवरी को हराया। लांस स्ट्रॉम को हराकर ऐज नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। टेस्ट और डडली बॉयज ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में स्पाइक डडली, फारूख और ब्रैडशो को हराया। एक्सपैक ने तजीरी को हराकर एक साथ WCW क्रूजरवेटचैंपियनशिप और WWE लाइटहैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया। क्रिस जैरिको ने सिंगल्स मैच में स्टेफनी मैकमैहन के साथ आए राइनो को अपने ट्रेडमार्क सबमिशन मूव से हराया। जैफ हार्डी को लैडर मैच में हराकर रॉब वैन डैम नए WWF हार्डकोर चैंपियन। द ब्रदर्स ऑफ़ डैसट्रक्शन (केन और अंडरटेकर) ने डायमंड डैलस पेज और क्रिस केनन को स्टील केज मैच में हराकर WCW और WWF टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। कर्ट एंगल ने स्टीव ऑस्टिन को WWF चैंपियनशिप मैच में डिसक्वालिफिकेशन से हराया। द रॉक ने बुकर टी, जोकि शेन मैकमैहन के साथ आए थे, उन्हें WCW चैंपियनशिप के लिए हराकर टाइटल को अपने नाम किया।