समरस्लैम पीपीवी को शुरु होने में कुछ दिन का समय रह गया है़। रैसलमेनिया के बाद WWE का सबसे बड़ा पीपीवी होने की वजह से ये इवेंट बेहद खास हो जाता है और WWE इस इवेंट को कामयाब बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। इस बार की समरस्लैम 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में होने वाली है और यह लगातार चौथा मौका है, जब ब्रुकलिन में समरस्लैम इवेंट आयोजित होगा। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। यहां आज हम साल 2001 के समरस्लैम की एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें सिर्फ 1 मिनट के भीतर आप मैचों के खास पल देख पाएंगे। 2001 के इस इवेंट में द रॉक, ट्रिपल एच, द अंडरटेकर, केन, कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, क्रिस जैरिको जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। 2001 में हुए इवेंट में 3 चैंपियनशिप मैच और इसके अलावा शो में हमें दो नए चैंपियन भी देखने को मिले। समरस्लैम 2002 के मैचों के परिणाम और वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:
WWE समरस्लैम 2002 का मैच कार्ड:
स्पाइक डडली ने स्टीवन रिचर्डस को हराया। कर्ट एंगल ने रे मिस्टीरियो को सबमिशन के जरिए से हराया। रिक फ्लेयर ने क्रिस जैरिको को सबमिशन के जरिए हराया। ऐज ने एडी गुरेरो को सिंगल मैच में मात दी। द अनअमेरिकंस( लांस स्टोर्म और क्रिश्चियन) ने बुकर टी और गोल्डस्ट को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया । रॉब वैन डैम ने क्रिस बैन्वा को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। द अंडरटेकर ने टेस्ट को हराकर को सिंगल मैच में मात दी। शॉन माइकल्स ने अपने ही जिगरी दोस्त ट्रिपल एच को नॉन सैंशन मैच में हराया। बॉक लैसनर ने द रॉक को हराकर वो पहली बार और 25 साल की उम्र में चैंपियन बनने वाले वो सबसे युवा रैसलर बने।