WWE ने समरस्लैम की तैयारी तेज कर रखी है और इसी सिलसिले में कंपनी ने कई बड़े मैचों को बुक किया है। इस बार की समरस्लैम 19 अगस्त (भारत में20 अगस्त) को न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में होने वाली है और यह लगातार चौथा मौका है, जब ब्रुकलिन में समरस्लैम इवेंट आयोजित होगा। WWE समरस्लैम को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इस इवेंट से जुड़ी तमाम जानकारियां, खास बातें और वीडियो हाइलाइट्स लाते रहेंगे। जिसमें बड़े मैचों, उनके मजेदार और नतीजों पर नजर होगी। आज हम बात करेंगे 2006 में हुए समरस्लैम पीपीवी की, जोकि बॉस्टन से लाइव आएगा। शो के मेन इवेंट में ऐज ने WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का सामना शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन से हुआ। शो की सबसे खास बात यह रही कि चावो गुरेरो एक मैच के लिए WWE में रिटायरमेंट से वापस आए। इसके अलावा शो में तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, लेकिन शो में एक भी नया चैंपियन देखने को नहीं मिला।
समरस्लैम 2006 में हुए मैचों की पूरी लिस्ट:
कार्लिटो ने रॉब कॉनवे को सिंगल्स मैच में हराया। हल्क होगन ने रैंडी ऑर्टन को हराया। रिक फ्लेयर ने आई क्विट मैच में मिक फोली को मात दी। चावो गुरेरो ने रिटायरमेंट से वापस आते हुए रे मिस्टीरियो को मात दी। बतिस्ता ने डिसक्वालिफिकेशन के जरिए WWE वर्ल्ड चैंपियन बुकर टी को हराया। ECW चैंपियन बिग शो मे साबू को हराया। डी जनरेशन एक्स (शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच) ने मैकमैहन फैमिली (शेन और विंस मैकमैहन) को हराया। ऐज ने जॉन को हराकर WWE चैंपियनशिप को किया डिफेंड।