WWE SummerSlam रिजल्ट्स: 21 अगस्त 2016

q- ameri

रैसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम का आयोजन न्यू यॉर्क के बार्कलेज़ सैंटर में हुआ। समरस्लैम के लिए WWE ने काफी सारे मैच बुक किए थे। WWE ड्राफ्ट के बाद ये पहला पीपीवी था, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के अपने अलग-अलग मैच हुए। समरस्लैम में WWE फैंस को पहला WWE यूनिवर्सल चैंपियन मिला। रैसलिंग के दुनिया के दो बड़े स्टार्स जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच शानदार मैच हुआ। दोनों ने इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकी। WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में डीन एम्ब्रोज और डॉल्फ जिगलर का सामना हुआ। समरस्लैम के दौरान एक ऐसी स्टार की वापसी हुई, जिसके बारे में पिछले दिनों हमनें आपको बताया था। रोमन रेंस और रूसेव के मैच का ऐसा परिणाम निकलेगा, शायद किसी ने भी इसकी कल्पना नहीं की होगी। समरस्लैम के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ, इस दौरान एक खतरनाक मैच देखने को मिला। समरस्लैम के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: #द उसोज़, अमेरिकन एल्फा, हाइप ब्रदर्स Vs ब्रीजैंगो, द एस्सेंशन, वॉडविलंस इस मैच के साथ समरस्लैम की शुरुआत हुई, सबसे पहले टायलर ब्रीज और चैड गेबल लड़े। उसके बाद जे उसो और इडन इंग्लिश की टैप मिला और वो लड़ना शुरु हो गए। इस दौरान मैच में जे उसो इंग्लिश पर हावी नजर आए। मैच के दौरान सभी 12 रैसलर रिंग में आकर एक दूसरे से लड़ने लगे। मैच के दौरान सभी टीमों के रैसलरों ने अपने विरोधियों को हराने की कोशिश की, लेकिन वो किसी न किसी तरीके से बच जाते। मैच के आखिर में जे उसो टॉप रोप के ऊपर चढकर गोच के ऊपर कूदे और पिन फॉल के जरिए जीत हासिल की। # सैमी जेन, नेविल Vs डडली बॉय्ज q- nevie मैच के लिए पहले डडली बॉय्ज ने एंट्री की, उसके बाद सैमी जेन और नेविल आए। शुरु में डीवोन डडली और सैमी जेन एक दूसरे से लड़े। उसके बाद नेविल को टैप मिला और नेविल डीवोन को धोना शुरु कर दिए। मैच के दौरान डडली बॉय्ज ने वापसी की कोशिश की। सैमी ने डी वोन को ब्लू थंडरबॉम्ब दिया, लेकिन बबा रे ने उन पर पीछे से अटैकर दिया। पहले सैमी जेन ने बबा को हैलुवा किक मारी और उसके बाद नेविल ने रैड एरो लगाई और पिन करके मैच जीता। # सिजेरो Vs शेमस

youtube-cover

सिजेरो और शेमस के बीच बैस्ट ऑफ 7 सीरीज के पहले मैच में शेमस ने सिजेरो को पिन फॉल के जरिए हराया। मैच में ज्यादातर समय शेमस का दबदबा देखने को मिला। सिजेरो ने मैच के दौरान वापसी की अच्छी लेकिन नाकाम कोशिश की। वो शेमस को पिन करने में नाकाम रहे। शेमस ने ब्रॉग किक मारकर सिजेरो को चित्त कर मैच अपने नाम किया। # क्रिस जैरिको, केविन ओवंस Vs एंजो और कैस q jerico इन दोनों जोड़ियों के बीच मैच की शुरुआत क्रिस जैरिको और एंजो अमोरे ने की। शुरुआत में क्रिस जैरिको और केविन ओवन्स की टीम ही हावी रही। एंजो ने टैग देने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। मैच के दौरान लोगों का एंजो को अच्छा समर्थन मिला। मैच के दौरान केविन ओवन्स रिंग के कोने से एंजो के ऊपर कूदे, किसी तरह एंजो किकआउट करने में कामयाब रहे। एंजो केविन ओवंस के कैनन बॉल से बचने में कामयाब रहे और कैस को टैग दिया। कैस ने आते ही धुनाई करनी शुरु कर दी। मैच के आखिर में एंजो और जैरिको रिंग के कोने में चढ़ गए, बाद में केविन ओवंस ने दखलअंदाजी की। आखिर में जैरिको ने कोड ब्रेकर लगाया और क्रिस जैरिको, केविन ओवंस की जो़ड़ी पिनफॉल के जरिए जीती। # साशा बैंक्स Vs शार्लेट q sasha साशा बैंक्स औऱ शार्लेट के बीच इस मैच पर सभी की नजरें थी। पहले शार्लेट रिंग में आ गई है, लोगों से उन्हें बू किया लेकिन साशा को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साशा ने शार्लेट को चांटा मारकर मैच की शुरुआत की, साशा ने शुरू में ही बैंकस्टेटमेंट से चित करने की कोशिश की, लेकिन शार्लेट बचने में कामयाब रही। मैच की शुरुआत में शार्लेट ही हावी नजर आ रही थी। लेकिन साशा ने वापसी करते हुए रिंग के कोने से शार्लेट को फेंका। साशा ने रिंग के कोने से कूदकर शार्लेट को चित करना चाहा लेकिन शार्लेट ने किकआउट किया। पहले साशा ने शार्लेट को बैंक स्टेटमेंट दी, उसके बाद शार्लेट ने अपना फिनिशर लगाया, लेकिन साशा ने किक आउट कर दिया। आखिर में साशा ने फिर बैंक स्टेट्समेंट से शार्लेट को चित किया, पर शार्लेट ने रोल करके पिन फॉल किया और साशा पर जीत हासिल की औऱ विमेंस चैंपियनशिप जीती। # द मिज Vs अपोलो क्रूज q apolo अपोलो क्रूज का सामना द मिज के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था। द मिज के साथ उनकी पत्नी मरीस भी आई थी।मैच के शुरु होते ही मिज़ ने हमला कर दिया है। मिज़ ने ऊपर से अपोलो क्रूज़ पर कूदने कीकोशिश की,लेकिन अपोलो ने ड्रॉप किक मारी। जिसके बाद अपोलो ने मैच में वापसी की। अपोलो ने मिज को पिन करने की कोशिश की, पर मिज़ ने किक आउट किया। मिज़ ने रिंग से भागने की कोशिश की, लेकिन अपोलो क्रूज उन्हें वापिस लेकर आए। इसी दौरान मरीस ने मैच में दखलअंदाजी की, और मिज ने स्कल क्रशिंग फिनाले देकर जीत हासिल की औऱ अपना खिताब बरकरार ऱखा। # जॉन सीना Vs एजे स्टाइल्स q john जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच जब भी मैच होता है तो मानों क्राउड में जान सी आ जाती है। फैंस जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के लिए पूरे जोश के साथ चैंट करने लग जाते हैं। ऐसा ही आज भी देकने को मिला। मैच में जॉन सीना ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन एजे स्टाइल्स ने जल्द ही वापसी की। शुरुआत में ही एजे ने जॉन सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया, लेकिन सीना किक आउट कर गए। जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को पिन करने की कोशिश की, पर एजे ने किक आउट कर दिया। एजे ने सीना पर उनका ही मूव एए खेला, पर सीना ने किकआउट किया। जॉन सीना एजे पर ऊपर से कूदे पर एजे ने फिर किक आउट किया। मैच के दौरान दोनों ही रैसलरों ने मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंकी और कोई भी अपने हथियार डालने को तैयार नहीं था। दोनों स्टार्स ने अपने फिनिशर्स लगाए, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। आखिर में एजे स्टाइल्स ने सीना को स्टाइल्स क्लैश दिया और फिर फिनोमिनल फोरआर्म मारा, इससे जॉन सीना नहीं बच पाए और मैच में एजे स्टाइल्स की शानदार जीत हुई। # न्यू डे Vs द क्लब q club WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे के कोफी किंग्सटन औऱ जेवियर वुड्स का सामना ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में द क्लब ने अच्छी शुरुआत की और हावी हो गए। मैच के दौरान जॉन स्टीवर्ट ने बीच में खलल डाला, और बाद में कार्ल और ल्यूक ने जॉन को पीटना चाहा, पर बिग ई ने वापसी करके जॉन को बचाया, और उनकी वजह से न्यू डे की डिस्क्वालीफिकेशन से हार हुई, लेकिन वो टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। # डीन एम्ब्रोज Vs डॉल्फ जिगलर q zigg WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और डॉल्फ जिगलर का आमना सामना हुआ। आते ही दोनों स्टार्स लड़ने लगे, लेकिन शेन और ब्रायन ने इन दोनों का बीच-बचाव किया। शुरुआत में मैच में डीन एम्ब्रोज की पकड़ देखने को मिली। डीन ने डॉल्फ को सबमिशन में पकड़ लिया है। दोनों ही स्टार्स ने मैच के दौरान काफी सारे मूव्स का इस्तेमाल किया। डीन ज़िगलर की नकल कर रहे थे, और तभी ज़िगलर ने डीन को चांटा मार, और फिर डीन पर डीडीटी दी, और डीन ने किकआउट किया। रिंग के बाहर डॉल्फ ने डीन को सुपरकिक मारी, और डीन को पिन के लिए डॉल्फ अंदर ले गए, पर डीन ने किकआउट कर दिया। ज़िगलर ने डीन को ज़िग ज़ैग दिया, लेकिन डीन ने किकआउट किया। आखिर में डीन एम्ब्रोज ने डॉल्फ को डर्टी डीड्स देकर चैंपियनशिप अपने पास ही रखी। # नेओमी, बैकी लिंच, कार्मेला vs नटालिया, एलेक्सा ब्लिस और निकी बैला q niki ये एक 6 विमेंस टैग टीम मैच था। इस मैच में नटालिया, एलेक्सा ब्लिस की टीम में इवा मैरी थी, लेकिन WWE ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में सभी उम्मीद लगाए बैठे थे कि कौन सी सुपरस्टार नटालिया की टीम में आएगी या फिर ये हैंडीकैप मैच होगा। तभी रिंग में निकी बैला का म्यूजिक बजा और फैेंस निकी बैला को देखकर काफी खुश हुए। मैच की शुरुआत में निकी कारमैला पर हावी नजर आई। टैग के बाद नटालिया ने कार्मेला को सबमिशन में पकड़ा, लेकिन वो कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं कर पा रही थी, फिर टैग के बाद बैकी रिंग में आ गई और नटालिया की पिटाई शुरू कर दी। लेकिन अंत में निकी बैला ने कार्मेला को नए फिनिशिंग मुव्स से हराया। # सैथ रॉलिन्स vs फिन बैलर q finn ये मैच WWE की पहली यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। इसमें सैथ रॉलिंस और फिन बैलर आमने सामने थे। पहले सैथ रॉलिंस आए और उसके बाद डीमन किंग अवतार में फिन बैलर बाहर आए। मैच की शुरुआत में दोनों ही स्टार्स रिंग के बाहर चले गए। सैथ ने मैच पर कंट्रोल करने की कोशिश की और फिन की धुनाई की। फिन ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वो नाकाफी साबित हुई। सैथ ने रिंग के कोने से फ्रॉग स्प्लैश मारा, लेकिन फिन ने किकआउट कर दिया। फिन बैलर ने वापसी करते हुए सैथ को रिंग के अंदर और बाहर ले जाकर मारा। फिन ने अपना फिनिशिंग मूव खेलना चाहा, पर सैथ ने फिन को पेड़ेग्री दे दी, लेकिन फिन ने किकआउट किया। सैथ रिंग के कोने पर चढ़े पर फिन ने अपना बचाव किया। फिन ने लगातार सैथ पर हमले किए और अपना फिनिशर मारकर सैथ रॉलिंस पर जीत हासिल कर इतिहास रचा। फिन बैलर अपने डैब्यू पीपीवी मैच में चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार बन गए। #यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच: रुसेव vs रोमन रेन्स q rusev रोमन रेंस और रूसेव की दुश्मनी पिछले कुछ हफ्तों में ही परवान चढ़ी है। पहले रोमन रेंस की रूसेव और लाना की शादी के सेलिब्रेशन को बिगाडा़, बाद में रूसेव ने रोमन को बैकस्टेज मारा था। आज समरस्लैम में ये दोनों स्टार्स यूएस चैंपियनशिप के लिए आमने सामने थे। मैच में रुसेव ने स्टील स्टेप्स से रेन्स की पिटाई की। लेकिन रोमन रेंस की वापसी की। दोनों ही सुपरस्टार्स जमकर रिंग के बाहर लड़ने लगे, जिसके बाद काफी सारे रैफरियों को बीच-बचाव करने आना पड़ा। इस दौरान रूसेव चोटिल हो गए और रोमन रेंस को बाहर ले जाया गया। रोमन रेंस ने रूसेव को स्पीयर देकर चित्त किया। ये मैच नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ। फैंस को इस मैच के इस तरह से खत्म होने की उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी। # ब्रॉक लैसनर Vs रैंडी ऑर्टन q brock समरस्लैम का मेन इवेंट मैच द बीस्ट ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के बीच हुआ। इस मैच को लेकर WWE पिछले काफी समय से बिल्ड अप बना रही थी। पहले रॉ में रैंडी ने बीस्ट को RKO दिया और उसके बाद स्मैकडाउन में आकर ब्रॉक लैसनर ने रैंडी को F-5 दिया। पहले रिंग में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर की एंट्री हुई, उसके बाद रैंडी ऑर्टन की एंट्री हुई। आते ही ब्रॉक लैसनर ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली।उन्होंने दो जर्मन सुपलेक्स दी, इसी दौरान रैंडी ने भी वापसी करनी चाही, लेकिन उन्हें तीसरा सुप्लैक्स मिला। उसके बाद ब्रॉक ने रैंडी को कई बार अनाउंस टेबल पर पटका। टेबल पर रैंडी ने ब्रॉक लैसनर को RKO दे औऱ रैंडी ने अच्छी वापसी की।उसके बाद रिंग में ले जाकर रैंडी ने RKO दी, पर ब्रॉक ने किक आउट किया। फिर एक दम से ब्रॉक ने रैंडी को F5 दी और रैंडी ने किकआउट किया। रैंडी का काफी सारा खून बहने लगा। फिर भी ब्रॉक लैसनर ने उनपर हमला किया। टैक्नीकल नॉकआउट के जरिए ब्रॉक लैसनर की जीत हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications