समरस्लैम 2015 (बेकार)
समरस्लैम 2014 के बाद रोमन रेंस एक बेबीफेस के रूप फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार बन गए थे। समरस्लैम 2014 से समरस्लैम 2015 के बीच उन्होंने WWE में अपने करियर में कई उपलब्धि हासिल की। 2015 में हुए समरस्लैम में रोमन रेंस एक टैग टीम मुकाबले में द वायट फैमिली के खिलाफ मुकाबले में नज़र आए। इस मुकाबले में रोमन के टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस थे। हालांकि इस मुकाबले में ब्रे वायट के कम अच्छे प्रोमो और रोमन रेंस का कमजोर कैरेक्टर इस मुकाबले को उस स्तर तक नहीं ले जाया पाया जिसकी फैंस को उम्मीद थी।
Edited by Staff Editor