भारत प्रोफेशनल रैसलिंग की एक बहुत ही बड़ी मार्केट बन चुका है। बच्चों से लेकर बड़ों तक फैंस WWE को खूब पसंद करते हैं। रॉ और स्मैकडाउन के अलावा फैंस पीपीवी देखने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन इसके अलावा भी उन्हीं चैनलों पर एक खास शो आता है, जिसका नाम WWE संडे धमाल है। WWE संडे धमाल में मैचों और स्टोरीलाइन के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसमें थोड़ा एंटरटेनमेंट भी शामिल होता है। इसके अलावा मैचों की हाइलाइट्स भी दिखाई जाती है। सोनी नेटवर्क द्वारा संडे धमाल को अब अलग शक्ल दी गई है। इस शो को यूट्यूब स्टार साहिल खट्टर के रूप में नया एंकर/प्रेजेंटर मिला है। WWE संडे धमाल की टाइमिंग आपको बता दें कि जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ये शो हर संडे यानी रविवार को आता है। इस शो को अलग-अलग समयानुसार तीन सोनी के 3 चैनलों पर दिखाया जाता है। संडे धमाल Sony Ten 1 पर सुबह 10 बजे, Sony Ten 3 पर रात 10 बजे और सोनी मैक्स पर शाम 6 बजे आता है।
WWE संडे धमाल पर काफी सारे सेलेब्रिटी भी आते हैं, जोकि अपनी फिल्मों और शो का प्रचार करते हैं। इससे फैंस, चैनल के साथ-साथ आने वाले सुपरस्टार्स सभी का फायदा है। फैंस के लिए WWE के साथ-साथ बॉलीवुड की जानकारी भी मिल जाती है।
संडे धमाल के नए होस्ट इससे पहले चैनल के लिए फीफा वर्ल्ड कप होस्ट कर चुके हैं। वहीं वो एक बड़े यूट्यूब स्टार में गिने जाते हैं और एक रेडियो जॉकी भी रह चुके हैं।