WWE Sunday Stunner Results: 21 अप्रैल को WWE ने फोर्ट वेन में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस लाइव इवेंट में SmackDown के सुपरस्टार्स का जलवा देखने को मिला, लेकिन अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की कमी जरूर खली।
इस शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले और मेन इवेंट में ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ का एलए नाइट के खिलाफ मैच देखने को मिला। इसके अलावा बेली ने विमेंस चैंपियनशिप और ग्रेसन वॉलर-ऑस्टिन थ्योरी ने टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। अमेरिकन नाईटमेयर के अलावा यूएस चैंपियन लोगन पॉल भी Sunday Stunner का हिस्सा नहीं बने।
फैंस को बता दें कि बेली, रे मिस्टीरियो, कार्लिटो, ड्रैगन ली, बॉबी लैश्ले, एलए नाइट, जेड कार्गिल, नेओमी, बियांका ब्लेयर, ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर, एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड ने अपने-अपने मैचों को जीता। केविन ओवेंस, टिफनी स्ट्रैटन, जिमी उसो जैसे स्टार्स ने भी इस लाइव इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ा है। आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट में क्या-क्या देखने को मिला।
WWE Sunday Stunner (21 अप्रैल) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) LWO के रे मिस्टीरियो, कार्लिटो और ड्रैगन ली ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में लिगाडो डेल फेंटासमा के सैंटोस इस्कोबार, एंजल और बर्टो को हराया।
-) बॉबी लैश्ले और कैरियन क्रॉस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां पूर्व WWE चैंपियन ने जीत दर्ज की।
-) टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी vs पीट डन और टायलर बेट मैच देखने को मिला। वॉलर-थ्योरी ने न्यू कैच रिपब्लिक को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) नेओमी, जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में डैमेज कंट्रोल की ओस्का, कायरी सेन और डकोटा काई को हराया।
-) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs AOP के बीच मुकाबला देखने को मिला। यहां पर फोर्ड और डॉकिंस ने जीत दर्ज की।
-) विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और इयो स्काई के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। बेली ने यहां पर अपनी दुश्मन को हराते हुए चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) एलए नाइट और सोलो सिकोआ के बीच मेन इवेंट में नो DQ मैच देखने को मिला। यहां पर नाइट ने सोलो को हराया और रोमन रेंस के भाई की हार का सिलसिला अभी भी जारी है।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 21 अप्रैल को हुए Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)