WWE रिजल्ट्स: मेन इवेंट में Roman Reigns के भाई की लगातार दूसरी करारी हार, मौजूदा चैंपियन ने चैंपियनशिप मैच में दो दिग्गजों को हराया 

WWE
WWE Sunday Stunner के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ की हुई हार

WWE: WWE ने 22 अक्टूबर 2023 को लारेडो में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। शो में स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने ही हिस्सा लेते हुए धमाल मचाया। मेन इवेंट में ब्लडलाइन (Bloodline) के सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को एलए नाइट (La Knight) को स्ट्रीट फाइट मैच शिकस्त दी।

Ad

इस शो में कुल मिलाकर 8 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जिसमें चैंपियनशिप के लिए सिर्फ एक मुकाबला ही देखने को मिला। इयो स्काई ने अपनी विमेंस चैंपियनशिप को दो दिग्गजों के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा किसी भी चैंपियन ने शो में शिरकत नहीं की और फैंस के हाथ निराशा लगी।

Ad

अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस जजमेंट डे और विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन का कोई मुकाबला नहीं हुआ। इस बीच कार्लिटो, शॉट्ज़ी, राकेल रॉड्रिगेज़, ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर, एलए नाइट, कैरियन क्रॉस जैसे स्टार्स ने अपने-अपने मुकाबलों को जीता। इस आर्टिकल में हम आपको लाइव इवेंट के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ ने टैग टीम मुकाबले में आईला डौन और एल्बा फायर को शिकस्त दी।

-) ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला कैमरन ग्राइम्स और ड्रैगन ली की टीम के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में वॉलर और थ्योरी की हील टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की।

Ad

-) शॉट्ज़ी और बेली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। शॉट्ज़ी ने डैमेज कंट्रोल की दिग्गज मेंबर को शिकस्त दी।

-) ब्रॉलिंग ब्रू्ट्स के बुच का सामना कैरियन क्रॉस के खिलाफ हुआ। इस मैच में जीत क्रॉस की ही हुई।

-) इयो स्काई ने WWE विमेंस चैंपियनशिप को ओस्का और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। डैमेज कंट्रोल की मेंबर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

-) सैंटोस इस्कोबार और बॉबी लैश्ले के बीच हुए मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का दखल देखने को मिला। इसी वजह से जीत DQ के जरिए इस्कोबार की जीत हुई।

-) कार्लिटो, सैंटोस इस्कोबार और विल्डे ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड) को हराया।

-) मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और एलए नाइट के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। लगातार दूसरी बार नाइट ने रोमन रेंस के भाई सिकोआ को करारी शिकस्त दी।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 22 अक्टूबर को हुए Sunday Stunner इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications