WWE के बड़े इवेंट में Veer Mahaan की दिग्गज के खिलाफ धमाकेदार जीत, मौजूदा चैंपियन की लगातार तीसरी करारी हार 

WWE Sunday Stunner में भी जारी रही भारतीय सुपरस्टार वीर महान की विनिंग स्ट्रीक
WWE Sunday Stunner में भी जारी रही भारतीय सुपरस्टार वीर महान की विनिंग स्ट्रीक

WWE ने 19 जून को संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवंट का आयोजन बिलिंग्स में कराया। इस इवेंट में रॉ (Raw) एवं स्मैकडाउन (SmackDown) के मुख्य रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिला।

इस इवेंट में कुल मिलाकर 8 मुकाबले और एक पोज डाउन कम्पीटीशन देखने को मिला। भारतीय रेसलर वीर महान की विनिंग स्ट्रीक अभी भी जारी है और उन्होंने एक बार फिर रॉबर्ट रूड को हराया। इसके अलावा यूएस चैंपियन थ्योरी के लिए यह लाइव इवेंट भी बिल्कुल यादगार नहीं रहा है। बियांका ब्लेयर, द उसोज और गंथर ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

शो में 3 चैंपियनशिप मैच के अलावा 4 सिंगल्स मैच और एक विमेंस सिक्स विमेंस टैग टीम मैच देखने को मिला। सैथ रॉलिंस, मोंटेज फोर्ड, नटालिया, सैमी जेन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।

WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) बियांका ब्लेयर ने असुका, बैकी लिंच और लिव मॉर्गन को फैटल 4वे मैच में हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने सिंगल्स मुकाबले में रॉबर्ट रूड को हराया। वीर की यह दिग्गज के खिलाफ एक और धमाकेदार जीत है।

#) शिंस्के नाकामुरा ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस को हराया।

#) पूर्व टैग टीम चैंपियन ओमोस ने सिंगल्स मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड को शिकस्त दी।

#) द उसोज ने द न्यू डे ने टैग टीम मैच में हराते हुए WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) आलिया, लेसी इवांस और रेचल रोड्रिगज ने सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबले में नटालिया, शायना बैजलर और शॉट्जी ब्लैकहार्ट को मात दी।

#) इजेक्यूल ने थ्योरी को पोजडाउन में हराया। मौजूदा यूएस चैंपियन थ्योरी की यह पोजडाउन में लगातार तीसरी हार है। इससे पहले वो Raw में बॉबी लैश्ले, Satuday Night Main Event में मोंटेज फोर्ड के खिलाफ हार चुके हैं।

#) गंथर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में रिकोशे को शिकस्त दी।

#) मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मैच में हुए स्ट्रीट फाइट मुकाबले में सैमी जेन को हराया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now