WWE रिजल्ट्स: Brock Lesnar के दुश्मन पर तीन Superstars ने किया अटैक, मौजूदा चैंपियन की स्पीयर से हुई हालत खराब

WWE
WWE Sunday Stunner में हुए कई जबरदस्त मैच

WWE: WWE ने 16 अप्रैल को एल पासो में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस शो में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट में जबरदस्त सिक्स मैन टैग टीम देखने को मिला।

शो की शुरुआत ही काफी ज्यादा जबरदस्त रही और ब्रॉक लैसनर के मौजूदा दुश्मन कोडी रोड्स के ऊपर इम्पीरियम के तीनों सुपरस्टार्स ने अटैक कर दिया। इसके अलावा भी शो में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। इस इवेंट में फैंस को पूरे द ब्लडलाइन की कमी काफी ज्यादा खली। रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ शो का हिस्सा नहीं बने।

इसके अलावा रिया रिप्ली, गुंथर, केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन और राकेल रॉड्रिगेज़-लिव मॉर्गन ने भी अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। शो में सिर्फ दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। बियांका ब्लेयर और ऑस्टिन थ्योरी ने ही अपने टाइटल को डिफेंड किया।

WWE Sunday Stunner लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

1- कोडी रोड्स ने शो की शुरुआत करते हुए फैंस को बताया कि उन्हें लड़ने की इजाजत नहीं मिली है। हालांकि इम्पीरियम ने उनके ऊपर अटैक कर दिया और फिर केविन ओवेंस-मैट रिडल ने आकर उन्हें बचाया। रोड्स ने ऐलान किया कि वो लड़ना चाहते हैं और सिक्स मैन टैग टीम मैच को बुक किया गया।

2- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में सैंटोस इस्कोबार को हराया।

3- ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs द वाइकिंग रेडर्स मुकाबले में वैलहला का दखल देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद अंत में रिकोशे ने आईवार को पिन करते हुए इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई।

4- द मिज़ ने आकर ओपन चैलेंज दिया, जिसे शिंस्के नाकामुरा ने स्वीकार किया। इस मैच में नाकामुरा ने मिज़ पर किंशासा लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

5- WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच सिंगल्स मैच हुआ। थ्योरी ने लैश्ले पर चेयर से अटैक करते हुए खुद को डिसक्वालीफाई करा दिया और लैश्ले ने DQ से मैच को जीत लिया। लैश्ले ने पलटवार करते हुए थ्योरी पर जबरदस्त स्पीयर लगाते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

6- पाइपर निवेन ने शॉट्ज़ी ब्लैकहार्ट और चेल्सी ग्रीन को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह बनाई।

7- WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, पाइपर निवेन और ओस्का के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। ब्लेयर ने निवेन पर KOD लगाते हुए मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

8- मेन इवेंट में कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और मैट रिडल vs द इम्पीरियम का मुकाबला देखने को मिला। इस सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले को रोड्स की टीम ने जीता।

Definitely the highlight of my night at #WWEElPaso! I hadn’t seen the Miz live in 7 YEARS! This was an early birthday treat for sure! I was one of the few who cheered for him! I love this guy!! 😭🤩🫶.@mikethemiz 🩷 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/vJ7y8obs5i
Thank you #WWEElPaso!! It was a really an amazing event!! I’m so happy to be here for the second time at UTEP Don Haskins Center!! https://t.co/GMMyD8GnGu
I can’t believe that @CodyRhodes is here at #WWEELPASO, I’m so happy!!! https://t.co/TxojQiaTXq

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment