WWE: WWE ने 7 अगस्त को फयेटेविले में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि भारतीय फैंस के लिए यह इवेंट निराश करने वाला जरूर रहा, क्योंकि उनके दो सबसे पसंदीदा सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) और वीर महान (Veer Mahaan) ने हिस्सा नहीं लिया और उनकी कमी काफी खली। मेन इवेंट में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज और शेमस vs ड्रू मैकइंटायर और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इसके अलावा Sunday Stunner के दौरान बियांका ब्लेयर ने Raw विमेंस चैंपियनशिप, बॉबी लैश्ले ने यूएस चैंपियनशिप, लिव मॉर्गन ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। द उसोज ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया। कुल मिलाकर इस शो में 7 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 4 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए थे। दो नॉन-टाइटल सिंगल्स और एक सिक्स मैन टैग टीम मैच भी देखने को मिला। WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं?#) बियांका ब्लेयर और ओस्का के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में बियांका ब्लेयर ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) जजमेंट डे के फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में पूर्व टैग टीम चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो को शिकस्त दी। #) WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और चैम्पा के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ, जिसमें बॉबी लैश्ले ने जीत दर्ज की। #) सैथ रॉलिंस का प्रोमो हुआ, जिसमें डॉल्फ जिगलर ने दखल दिया और मैच सेटअप हुआ। सैथ रॉलिंस ने जीत दर्ज की और मैच के बाद जिगलर पर अटैक जारी रखा। इस बीच रिडल ने आकर डॉल्फ जिगलर को बचाया। #) लिव मॉर्गन और नटालिया के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ, जिसे लिव मॉर्गन ने जीत लिया। #) गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। #) मेन इवेंट में स्ट्रीट प्रॉफिट्स और ड्रू मैकइंटायर ने स्ट्रीट फाइट मुकाबले में टैग टीम चैंपियंस द उसोज और शेमस को शिकस्त दी। मौजूदा चैंपियंस को खतरनाक मैच में हार का सामना करना पड़ा। Drew McIntyre@DMcIntyreWWEThank you #WWEFayetteville7388345Thank you #WWEFayetteville https://t.co/mg3g6XO1wiWrestlemania@wwemania___Seth Rollins and Riddle Get into a Brawl at WWE Fayetteville! #WWE #WWEFayetteville #sethrollins #Riddle #wwelive #wweraw #ClashattheCastle #dolphziggler238Seth Rollins and Riddle Get into a Brawl at WWE Fayetteville! #WWE #WWEFayetteville #sethrollins #Riddle #wwelive #wweraw #ClashattheCastle #dolphziggler https://t.co/i1XJr8QJ9sScottyChrysForever33@ScottyStyles33All rise for the Judgment Day. #WWEFayetteville328All rise for the Judgment Day. #WWEFayetteville https://t.co/SfdBgwN45uWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)