WWE ने 26 जून को रॉ (Raw) रोस्टर के लिए हिडल्गो में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें लगभग Raw रोस्टर के सभी मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और शो में सिर्फ एक चैंपियनशिप मैच हुआ। Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला।आपको बता दें कि आज ही दिन के बैकी लिंच ने WWE में अपना पहला मैच लड़ा था और उनके डेब्यू को 20 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन उन्हें इस ऐतिहासिक दिन करारी हार का सामना करना पड़ा और वो इसे ज्यादा यादगार नहीं बना पाईं। शो में 8 मुकाबले देखने को मिले और भारतीय सुपरस्टार ने पूर्व टैग टीम चैंपियन के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की।WWE Sunday Stunner (Raw रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:1- भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। WWE में यह चौथा मौका था जब वीर महान ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को शिकस्त दी। इससे पहले Raw में दो बार सिंगल्स मैचों में, एक बार Saturday Night Main Event में 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच और एक बार Sunday Stunner में बुरी तरह हराया।2- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने टैग टीम मुकाबले में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को शिकस्त दी।3- द मिज के स्पेशल शो में यूएस चैंपियन थ्योरी गेस्ट थे। इस बीच बॉबी लैश्ले ने एंट्री करते हुए द मिज और थ्योरी को मैच के लिए चैलेंज किया। इस मैच को ऑफिशियल भी किया गया।4- पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में यूएस चैंपियन थ्योरी और द मिज को शिकस्त दी।5- एजेक्यूल ने सिंगल्स मुकाबले में पूर्व NXT चैंपियन सिएम्पा को हराया।6- एजे स्टाइल्स और डेमियन प्रीस्ट के बीच स्ट्रीट फाइट हुई। इस मुकाबले में पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स की जीत हुई।7- पूर्व टैग टीम चैंपियन ओमोस ने सिंगल्स मैच में पूर्व 24*7 चैंपियन रेजी को मात दी।8- रिडल का सामना एक बार फिर सैथ रॉलिंस से हुआ और इस बार भी जीत रिडल को ही मिली।9- बियांका ब्लेयर ने मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। उन्होंने बैकी लिंच और असुका को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।The Man@BeckyLynchWWE8 years ago I had possibly the most shameful debut in NXT/ WWE history.Today I have accomplished nearly everything I could have ever dreamed of. And tonight I will main event like I always do at #wwehidalgo .Where you’ve been doesn’t have to indicate where you’ll go.1863416438 years ago I had possibly the most shameful debut in NXT/ WWE history.Today I have accomplished nearly everything I could have ever dreamed of. And tonight I will main event like I always do at #wwehidalgo .Where you’ve been doesn’t have to indicate where you’ll go. https://t.co/PNslc1zDcvJesus Rodriguez@jr_rodriguezp1Thanks for the too sweet @AJStylesOrg now this I’ll never forget! #WWEHidalgo4010Thanks for the too sweet @AJStylesOrg now this I’ll never forget! #WWEHidalgo https://t.co/GLMa2MyYkD View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)