WWE रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ बहुत ही जबरदस्त मैच, Roman Reigns के भाई ने फेमस Superstars को हराया 

WWE
WWE Sunday Stunner में The Bloodline की जबरदस्त जीत

WWE: WWE ने दो अक्टूबर को सस्काटून (Saskatoon) में संडे स्टनर (Sunday Stunner) में लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें सिर्फ स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि इस लाइव इवेंट में कई मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा नहीं लिया और फैंस को उनकी कमी काफी ज्यादा खली।

अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन द उसोज़ और आईसी चैंपियन गुंथर ने इस लाइव इवेंट में कोई मुकाबला नहीं लड़ा। शो में सिर्फ एक चैंपियनशिप मैच हुआ और लिव मॉर्गन ने ही अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स मैच में डिफेंड किया।

भले ही रोमन रेंस और द उसोज़ ने लाइव इ्वेंट में मैच नहीं लड़ा, लेकिन उनके भाई और ब्लडलाइन के सदस्य सोला सिकोआ ने Honorary Uce सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाई और दो फेमस सुपरस्टार्स को शिकस्त दी। आपको बता दें कि इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले देखने को मिले।

ड्रू मैकइंटायर, शेमस, बी फैब, लिव मॉर्गन, रिकोशे, सोला सिकोआ, सैमी ज़ेन, मैडकैप मॉस, अशांते अडोनिस, टॉप डोला, शिंस्के नाकामुरा, जियोवानी विंची, लुडविग काइज़र, नटालिया, सोन्या डेविल, मासे, मानसूर, एंजल गार्जा जैसे सुपरस्टार्स ने इस लाइव इवेंट में मैच लड़ा।

WWE Sunday Stunner (SmackDown रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

#) पूर्व आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मुकाबले में एंजल गार्जा को शिकस्त दी।

#) पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन नटालिया ने Hit Row की बी-फैब को सिंगल्स मैच में हराया।

#) मैडकैप मॉस ने सिंगल्स मैच में DQ के जरिए सैमी ज़ेन को हराया। हालांकि बाद में रेफरी ने मैच को टैग टीम रूप में तब्दील कर दिया।

#) द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन ने टैग टीम मुकाबले में पूर्व आईसी चैंपियन रिकोशे और मैडकैप मॉस को हराया।

#) Hit Row के टॉप डोला और अशांते अडोनिस ने टैग टीम मुकाबले में मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मासे और मानसूर को शिकस्त दी।

#) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। मॉर्गन ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#) मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने टीम बनाकर इम्पीरियम के जियोवानी विंची और लुडविग काइज़र के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। मैकइंटायर और शेमस ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।

Gotta give props to Hit Row and MMM. That was one entertaining match. #WWESaskatoon #WWESmackdown https://t.co/lviGO9cu9m
Tonight's #WWESaskatoon live event was the most clean entertainment event I've been too in the last 25 years. Bret Hart once said wrestling should be something you should be able to bring your kids to. Lots of kids had a great time. "The Hitman" would have loved tonight's event. https://t.co/SwkOur06Jr

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Sunday Stunner में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment