WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई की हुई लगातार दूसरी करारी हार, मौजूदा चैंपियंंस ने दिग्गजों को हराया 

WWE
WWE Sunday Stunner में क्या रहा The Bloodline के मैचों का नतीजा?

WWE: WWE ने 23 अप्रैल को टोलेडो में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। शो में कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले और मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर्स के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।

Sunday Stunner में Saturday Night Main Event की तरह ही कई मुख्य चैंपियंस की कमी देखने को मिली। रोमन रेंस, बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली, ऑस्टिन थ्योरी, गुंथर, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ जैसे चैंपियंस ने शो में कोई मैच नहीं लड़ा। हालांकि रोमन रेंस के भाई और द ब्लडलाइन के लिए एक और शो काफी निराशाजनक रहा।

सोलो सिकोआ को कोडी रोड्स ने लगातार दूसरे शो में करारी शिकस्त दी। इसके अलावा केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टीम ने द उसोज़ जैसी दिग्गज टीम को हराकर अपने टाइटल को रिटेन रखा। रे मिस्टीरियो, कैरियन क्रॉस, शेमस, शॉट्ज़ी, रिकोशे, नटालिया जैसे सुपरस्टार्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

1- रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार का मुकाबला सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हुआ। इस मैच में LWO के मेंबर्स ने जीत दर्ज की।

2- शॉट्जी ने सिंगल्स मैच में सोन्या डेविल को रोलअप करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया।

3- शेमस और एलए नाइट के बीच मैच देखने को मिला। इस मुकाबले को शेमस ने ब्रोग किक लगाते हुए जीत लिया।

4- कैरियन क्रॉस ने मु्स्तफा अली को सबमिशन के जरिए हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।

5- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs द उसोज़ के बीच अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। केविन ओवेंस ने अंत में जिमी उसो पर स्टनर लगाने के बाद पिन करके इस मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।

6- नटालिया और शेना बैज़लर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। नटालिया ने बैज़लर को रोलअप करते हुए जीत हासिल की।

7- रिकोशे का मुकाबला द वाइकिंग रेडर्स के एरिक के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले को रिकोशे ने 630 सेंटन हिट करते हुए जीता।

8- कोडी रोड्स का मैच मेन इवेंट में सोलो सिकोआ के खिलाफ हुआ। रोड्स ने एक बार फिर सिकोआ को शिकस्त दी।

#wwetoledo we had so much fun thank you for coming to toledo #SundayStunner https://t.co/uJczDA9hl5
Brock Lesnar should definitely be worried now!! 🤠 #wwe #CodyRhodes #WWEToledo @CodyRhodes https://t.co/BXxTBmYarS

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner में हुए मैचों को रिपोर्ट किया)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment