WWE ने रॉ (Raw) रोस्टर के लिए 22 मई को फोर्ट वेन में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इस इवेंट में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और फैंस को अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने का मौका मिला। मेन इवेंट में 4 सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसमें जबरदस्त बवाल मचा। इस इवेंट में कुल मिलाकर 7 मैच देखने को मिले, जिसमें 2 चैंपियनशिप के लिए थे। यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ और Raw विमेंस चैंपियनशिप भी इस इवेंट में डिफेंड हुई। इसके अलावा भारतीय सुपरस्टार वीर महान का जलवा बरकरार रहा और इस बार उनका मुकाबला दिग्गज सुपरस्टार रॉबर्ट रूड के खिलाफ हुआ, लेकिन ग्लोरियस वन भी भारतीय शेर के आगे टिक नहीं पाए। इन सभी के अलावा इस इवेंट में कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, मुस्तफा अली, थ्योरी, ओमोस, बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, लिव मॉर्गन, डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज फोर्ड, अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस इस इवेंट में लड़ते हुए दिखाई दिए। WWE Sunday Stunner में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने टैग टीम मुकाबले में अल्फा अकादमी को शिकस्त दी। #) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने सबमिशन के जरिए दिग्गज सुपरस्टार रॉबर्ट रूड को धराशाई किया। #) WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला और थ्योरी ने मुस्तफा अली को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) ओमोस द्वारा चेयर का इस्तेमाल किए जाने के बाद बॉबी लैश्ले ने DQ के जरिए जीत हासिल की। हालांकि मैच के बाद लैश्ले ने ओमोस को टेबल पर खतरनाक स्पीयर दिया। #) डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले में एजे स्टाइल्स और लिव मॉर्गन को हराया। फेस सुपरस्टार्स के लिए यह चौंकाने वाली हार थी। #) कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस को लगातार तीन क्रॉस रोड्स देने के बाद पिन करके हराया। #) मेन इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच, असुका और एलेक्सा ब्लिस के बीच फैटल 4वे मैच देखने को मिला। बियांका ब्लेयर ने बैकी लिंच को KOD देते हुए इस मैच को जीता। Katie@Pikah2002loved seeing my top favs @WWERollins & @BeckyLynchWWE tonight at #wwefortwayne !!20632loved seeing my top favs @WWERollins & @BeckyLynchWWE tonight at #wwefortwayne !! https://t.co/RxKHFfctM7NYCK98😈⚖️💜@NYCK_98_rheafp@RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy credits to them. #wwefortwayne245@RheaRipley_WWE @ArcherOfInfamy credits to them. #wwefortwayne https://t.co/pre1nON31Wangie 🦋@_lynchslaughWho's ready for this feud?!! @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE #wwefortwayne29557Who's ready for this feud?!! @BeckyLynchWWE @AlexaBliss_WWE #wwefortwayne https://t.co/cUAkcWSU7FWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)