Veer Mahaan: WWE ने 10 जुलाई को वाको में संडे स्टनर (Sunday Stunner) लाइव इवेंट का आयोजन कराया और इसमें सिर्फ रॉ (Raw) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने ही हिस्सा लिया। हालांकि रेड ब्रांड के दोनों मुख्य चैंपियंस बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस इवेंट का हिस्सा नहीं थे और फैंस को उनकी कमी काफी ज्यादा खली।आपको बता दें कि Sunday Stunner में कुल मिलाकर 8 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें वीर महान, सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, थ्योरी, डॉल्फ जिगलर, ओमोस, फिन बैलर, असुका, रिडल, सेड्रिक एलेक्जेंडर, डैना ब्रुक, कार्मेला, डूड्रॉप, डॉमिनिक मिस्टीरियो, इजेक्यूल, सिएम्पा जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। दोनों के बीच खतरनाक स्ट्रीट फाइट हुई। मौजूदा चैंपियंस के अलावा केविन ओवेंस, एजे स्टाइल्स, एलेक्सा ब्लिस, द मिज, रे मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स ने भी कोई मैच नहीं लड़ा। WWE Sunday Stunner (Raw रोस्टर) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:#) 24*7 चैंपियन डैना ब्रुक ने डूड्रॉप को हराया। हालांकि इसके बाद कार्मेला ने डैना ब्रुक को हराया, लेकिन डैना ब्रुक ने भी काफी जल्दी ही एक बार फिर कार्मेला को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।#) WWE सुपुरस्टार इजेक्यूल ने सिंगल्स मैच में सिएम्पा को मात दी।#) भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने सिंगल्स मैच में 59 बार के पूर्व चैंपियन आर ट्रुथ को बुरी तरह हराया। यह वीर महान का आर ट्रुथ के खिलाफ लगातार दूसरा मुकाबला था।#) पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो को शिकस्त दी।#) पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ जिगलर और थ्योरी के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में Money in the Bank ब्रीफकेस विजेता को दिग्गज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।#) पूर्व टैग टीम चैंपियन ओमोस ने सिंगल्स मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर को शिकस्त दी।#) असुका ने दिग्गज सुपरस्टार बैकी लिंच को हराया और दिग्गज पूर्व चैंपियन को चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा।#) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रिडल के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इस मैच में एक बार फिर सैथ रॉलिंस की हार हुई और लाइव इवेंट्स में उनका हार का सिलसिला जारी है। रिडल ने फिर से महत्वपूर्ण जीत हासिल की।Jason Bonilla@JasonABonillaAwesome seeing @CarmellaWWE tonight #WWEWaco11Awesome seeing @CarmellaWWE tonight #WWEWaco https://t.co/dnhSmRz6KK♠️RLG ♠@R_L_GSome #SundayStunner action this hot evening. Theory taking it to Dolph. #WWERaw #WWEWaco1Some #SundayStunner action this hot evening. Theory taking it to Dolph. #WWERaw #WWEWaco https://t.co/ZimBSU9SsqPaul Chambers@MacsWorldCSESeth Rollins & Matt Riddle in a Waco Street Fight!! #WWEWacoSeth Rollins & Matt Riddle in a Waco Street Fight!! #WWEWaco https://t.co/NsBLF6YM5vWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने Sunday Stunner के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)